Tuesday, January 27, 2026

नक्सलियों की घेराबंदी तेज: 4 महिला समेत 6 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, मुख्यधारा में लौटे

CG Naxal Surrender: सुरक्षा बलों के प्रयास से 4 महिला एवं 2 पुरूष माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया . एरिया कमेटी सदस्य, एलओएस मेबर एवं पार्टी सदस्य ने समाज की मुय धारा में जुड़ने की शपथ ली. ये सभी 6 लोग जिला नारायणपुर के माड़ डिवीजन एवं अमदेई एरिया कमेटी में आत्मसमर्पित माओवादी के रुप में सक्रिय थे .

CG Naxal Surrender : बिना हथियार के आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत इस साल अब तक 110 बड़े/छोटे कैडर के माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पन करने वाले माओवादियों को सरकार प्रोत्साहन राशि के तौर पर 50 हजार का चेक प्रदान कर रही है, साथ ही इन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलायी जायेंगी.

नक्सल उन्मुलन अभियान और अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैप स्थापित होने से छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाकों में  पुलिस का प्रभाव बढ़ा है. साथ ही नक्सलियों के अंदर मौजूद अमानवीय, आधारहीन विचारधारा और  उनके शोषण के कारण स्थानीय लोग पीडित हैं. बाहरी इलाकों से आये नक्सलली उनके साथ भेदभाव करते हैं. नक्सलियों के अंदर मौजूद इन विरोधाभाषों से परेशान होकर  गुरुवार को 6 नक्सलियों ने आत्म समर्पन कर दिया. इन सभी 6 लोगो ने   नवल सिंह कमाण्डेट 135 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, संजय कुमार कमाण्डेट 53वी वाहिनीं आईटीबीपी, राबिनसन गुडिया अति.पुलिस अधीक्षक, अक्षय साबद्रा, सन्नी आलोक तिग्गा, अशोक सिंह, जयदीप अग्रवाल, अनिल चौधरी, अरविंद किशोर खलखो, डॉ. प्रशांत देंवागन, मनोज मण्डावी, अविनाश कंवर, आशीष नेताम, कुलदीप बंजारे, अमृता पैकरा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किये.

1 लाख के इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण 

1.आत्मसमर्पित नक्सली में पहला नाम 24 साल की धनाय हलामी का है. जिनके पिता का नाम नरसिंग हैं.इनपर  पांच लाख का ईनाम था.

2. दशमती कोवाची पिता उंगो उम्र 20 वर्ष कोडोली थाना ओरछा जिला नारायणपूर जिसपर एक लाख का ईनाम था.

3.सुकाय उर्फ रोशनी पोयाम पिता भीमा उम्र 20 वर्ष निवासी कंदाडी कस्तुरमेटा थाना कुकडाझोर पर एक लाख का ईनाम था.

3.चैतराम उसेण्डी उर्फ रूषी पिता दशरू उम्र 28 वर्ष गुजनवाडा पंचायत हिकुल थाना ओरछा जिला नारायणपुर पर एक लाख का ईनाम था.

4.गंगू पोयाम पिता कुमा उम्र 20 वर्ष निवासी कोडोली थाना ओरछा जिला नारायणपुर पर एक लाख का ईनाम था

5 शारी उर्फ गागरी कोवाची पिता पूरोन उम्र 20 वर्ष निवासी गट्टाकाल/किसकाल थाना कोहकामेटा जिला नारायणपूर पर भी 1 लाख का ईनाम घोषित था.

Latest news

Related news