Thursday, January 22, 2026

Balodabazar Blast: स्पंज आयरन प्लांट में जोरदार धमाका, 6 की मौत, कई घायल

बलौदाबाजार : जिले के बकुलाही गांव स्थित एक स्पंज आयरन प्लांट में गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे जोरदार ब्लास्ट हो गया। हादसा उस समय हुआ जब किलन में कोयला जलाकर उसे घुमाया जा रहा था। अचानक हुए धमाके से पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

यह पूरा मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया गया और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रशासन ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि धमाका किलन में तकनीकी खराबी या अत्यधिक दबाव के कारण हुआ हो सकता है। हालांकि, हादसे के सही कारणों का पता जांच पूरी होने के बाद ही चल सकेगा।

घटना के बाद फैक्ट्री परिसर को सील कर दिया गया है और सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी और यदि लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Latest news

Related news