Friday, July 4, 2025

27 थानेदार बदले गए: पुलिस महकमे में हलचल, कई सालों से एक ही जगह जमे अधिकारियों का ट्रांसफर

- Advertisement -

राजधानी के 27 थानेदारों का ट्रांसफर कर दिया गया। शहरी इलाके में लंबे से जमे थानेदारों को ग्रामीण थानों में भेजा गया है। ग्रामीण वालों को शहरी थाने में भेजा गया है। अधिकांश थानेदार दो-दो साल से एक ही थाने में पदस्थ थे। एसएसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने बताया कि प्रशासनिक कसावट के लिए थानेदारों को बदला गया है।

सुधांशु आमानाका, रोहित को उरला की जिम्मेदारी

एसएसपी डॉक्टर सिंह की ओर से गुरुवार को जारी आदेश के मुताबिक सिविल लाइन थाना प्रभारी रोहित मालेकर को उरला, कोतवाली से सुधांशु बघेल को आमानाका, सत्येंद्र सिंह श्याम को तिल्दा-नेवरा से अभनपुर, भावेश गौतम को माना से गंज, दीपक जायसवाल को कबीर नगर से गोबरानवापारा, आशीष यादव को देवेंद्र नगर से मंदिरहसौद, दीपक पासवान को खरोरा से तिल्दा-नेवरा, अर्चना बंछोर धुरंधर को गोलबाजार से महिला थाना, सिद्धेश्वर प्रताप सिंह को अभनपुर से मुजगहन, आशीष सिंह राजपूत को मुजगहन से राखी।जितेंद्र असैया को गोबरानवापारा से देवेंद्र नगर, अविनाश सिंह को मंदिरहसौद से राजेंद्र नगर, केके कुशवाहा को गुढ़ियारी से सिविल लाइन, प्रमोद सिंह को राजेंद्र नगर से ट्रैफिक, भेखलाल चंद्राकर उरला से गुढ़ियारी, रविंद्र कुमार यादव सरस्वती नगर से मौदहापारा, यशवंत प्रताप सिंह गंज से गोलबाजार, यामन कुमार देवांगन मौदहापारा से माना, अजीत सिंह राजपूत राखी से कोतवाली, मनोज साहू खम्हारडीह से अजाक, सुनील दास आमानाका से कबीर नगर, मल्लिका बैनर्जी पुलिस लाइन से डीसीआरबी, रमाकांत तिवारी पुलिस लाइन से खरोरा, कमलेश देवांगन पंडरी से ट्रैफिक, स्वराज त्रिपाठी कंट्रोल रूम से पंडरी, नरेंद्र साहू अजाक से सरस्वती नगर, वासुदेव परगनिहा पुलिस लाइन से खम्हारडीह थाना प्रभारी बनाए गए हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news