Chhattisgarh Naxal Deva absconding : छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में एक नक्सली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. देवा नाम के इस नक्सली को पुलिस ने कोर्ट मे पेश करने के बाद जब जेल पहुचाया तो वहां उसकी तबियत खराब हो गई. इलाज के लिए उस अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल पहुंचने के बाद उसने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के चमका दिया और वहां से फरार हो गया. इस मामले में लापरवाही के आरोप में ड्यूटी पर तैनात दोनों जवानों को सस्पेंड कर दिया गयी है.
नक्सली ने कैसे दिया घटना को अंजाम
दऱअसल दंतेवाड़ा पुलिस ने 14-15 मई को आरनपुर क्षेत्र से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार 5 नक्सलियों में से एक नक्सली ग्रुप जनमिलिशिया सदस्य देवा भी था. इनपांचों को गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया . कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया था. जेल पहुंचने का साथ ही पांच नक्सलियों में से एक देवा ने तबियत खराब होने की शिकायत की.उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया . 17 मई को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती देवा अचानक गायब हो गया. इस खबर से पूरे पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गया . इस मामले में लापरवाही के आरोप में दंतेवाड़ा एसपी ने कार्रवाई करते हुए दो जवानों के सस्पेंड कर दिया है.
सीसीटीवी के जरिये नक्सिली देवा की खोड मे जुटी पुलिस
नक्सली देवा के फरार हो जाने के बाद अब पुलिस सीसीटीवी के जरिये उसका पता लगाने में लगी है.जिले के सभी पुलिस थानों के एलर्ट कर दिया गया है. दंतावाडा पुलिस के मुताबिक पुलिस कस्ट्डी से भागा देवा नक्सली ग्रुप जनमिलिशिया का सदस्य है और दंतेवाड़ा के ही रेवाली का रहने वाला है . अब देवा को ढूंढ़ने मे पुलिस की टीमें लगी हुई है. सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर देवा का खोज की जा रही है.आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर छत्तीसगढ़ मे इन दिनों लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और फोर्सेस की कार्रवाई चल रही है. ताबड़तोड एक्शन लिये जा रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस ने आरनपुर क्षेत्र से इन पांचों नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.