Chhattisgarh Municipal Body Election : छत्तीसगढ़ के सभी 49 नगपालिका परिषदों, 114 नगर पंचायतों और 173 नगरीय निकायों के अध्यक्ष और पार्षद के लिए हुए चुनाव बीजेपी ने बाजी मार ली है. बीजपी सभी 10 नगर निगमों में जीत गई है, वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया है. नगर पालिका के रिजल्ट की बात करें तो यहां भाजपा को 35 और कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली है. वही नगर पालिका में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अपना खाता खोल लिया है.आम आदमी पार्टी (AAP) ने बोदरी की सीट पर जीत हासिल किया है. 5 सीटें निर्दलीय के खाते में गई हैं.
Chhattisgarh Municipal Body Election : नगर पंचायत का रिजल्ट
नगर पंचायत की बात करें तो यहां भी बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. नगर निकाय के 114 सीटों में से भाजपा को 81, कांग्रेस ने 22 और बहुजन समाज पार्टी (BSP) को 1 सीट पर जीत मिली है .10 सीटें निर्दलीयों के खाते में गई हैं.
नगर निकाय चुनाव के बाद सीएम विष्णुदेव साय गदगद
नगरीय निकाय के इस चुनाव में मिली जबर्दस्त जीत के बाद राज्य के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि चुनाव के परिणाम बहुत अच्छे आये हैं. सीएम साय ने जनता को इस बात के लिए धन्यवाद कहा कि जनता ने उनपर और उनकी सरकार पर विश्वास जताया है. सीएम ने कहा कि “मैं प्रदेश की जनता को आश्वस्त करना चाहूंगा कि अटल विश्वास पत्र में हमने जो वादा किया है, उसे निश्चित रुप से शत-प्रतिशत पूरा करेंगे.’
केंद्रीय नेतृत्व से भी सीएम साय को मिली बधाई
नगर निकाय चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को बधाई दी. जेपी नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के नगर निगम में मिली ये एक ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल-इंजन सरकार के द्वारा क्रियान्वित हो रहीं जन-कल्याणकारी और जनजातीय-हितैषी योजनाओं पर प्रदेशवासियों के अटूट विश्वास का प्रतीक है.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के इस नगर निकाय चुनाव में 10 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. प्रदेश में बसना नगर पंचायत के अध्यक्ष और कई नगर निकायों में 32 पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं.