छत्तीसगढ़ रायपुर: विधान सभा मिशन चुनाव को लेकर 2023 में मिशन के तहत जुटी छत्तीसगढ़ बीजेपी लगातार अपने संगठन को मजबूत करती नजर आ रही है. एक बार फिर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण साहू ने संगठनात्मक नियुक्ति की है. जिसमें सात बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जो पूरे चुनाव की बागडोर संभालेंगे . अब किस किस को क्या जिम्मेदारी मिली आइये बताते हैं .
किसे किसे मिली जिम्मेदारी?
इनमें अनुराग सिंहदेव को बिलासपुर संभाग सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. फिलहाल ये बीजेपी के प्रवक्ता हैं. वे युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. संगठन में अच्छी पकड़ होने के चलते इन्हें बिलासपुर संभाग का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. युवाओं के साथ इनका बेहतर संबंध भी देखने को मिला है.
ठीक इसी तरह विधानसभा विस्तारक योजना के लिए रामप्रताप सिंह संयोजक बनाया गया है. ये बीजेपी की वरिष्ठ नेता हैं. जो कि संगठन महामंत्री रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं बीजेपी सरकार में रामप्रताप राज्य मंत्री का दर्जा भी प्राप्त कर चुके हैं. डा. रमन सिंह की सरकार में इन्होंने वन औषधि बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दी थी .
वहीं विधानसभा विस्तारक योजना के लिए मेजर अनिल सिंह और अनुराग सिंह देव को सदस्य बनाया गया है. विधानसभा संयोजक की जिम्मेदारी शिवरतन शर्मा को सौंपी गई है. मेजर अनिल सिंह और प्रदीप गांधी को सदस्य के रूप में जिम्मेदारी संभाली गई है . जानकारी के लिए बता दें प्रदीप गांधी पूर्व सांसद रह चुके है और वहीं दूसरी तरफ मेजर अनिल सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और बीजेपी सरकार में राज्य हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. बात शिवरतन शर्मा की करें तो वो फिलहाल पार्टी के सक्रिय विधायक के रुप में अभी भी भाटापारा से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अब देखना होगा कि जो जो ज़िम्मेदारियाँ इन नेताओं को दी गई है ये उसका निर्वहन किस प्रकार कर पाते हैं .