Chhattisgarh MC Election : छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों के महापौर और पार्षदों के लिए 11 फरवरी को साथ 49 नगपालिका परिषदों, 114 नगर पंचायतों के साथ 173 नगरीय निकायों के अध्यक्ष और पार्षद के लिए चुनाव हुए थे जिसका परिणाम आज घोषित होने वाला है.
नगर निगम के चुनाव में रायपुर से एक उम्मीदवार चर्चा में हैं. बीजेपी ने यहां से बीजेपी का आम कर्यकर्ता जो चाय बेचता है उशे उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी उम्मीदवार जीववर्धन सिंह चौहान के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने रोड शो भी किया था. इस उम्मीदवार को जीतेने के लिए राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी तक ने पूरी ताकत झोंक दी है . एक तरह से ये सीट वित्त मंत्री ओपी चौधरी की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.
Chhattisgarh MC Election : जीत को ओर बढ़ी भाजपा
11 तारीख को हुए मतदान में रायपुर नगर निगम भी शामिल है. जहां बीजेपी और कांग्रेस की उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर जारी है. रायपुर में भाजपा ने महापौर प्रत्याशी के तौर पर मीनल चौबे को मैदान में उतारा था, जो पूर्व में रायपुर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष रह चुकी हैं. वहीं कांग्रेस ने दीप्ति दुबे को रायपुर नगर निगम में महापौर कैडिडेट के तौर पर उतारा है. दीप्ति दूबे नगर निगम के पूर्व सभापति प्रमोद दुबे की पत्नी हैं. दीप्ति दुबे रायपुर में एक समाज सेविका के रूप में भी जानी जाती है. मीनल चौबे ने दीप्ति दूबे से निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है और अब भाजपा उम्मीदावार मीनल चौबे की जीत तय मानी जा रही है.
रायपुर की माना, आरंग, गोबरा-नवापारा, चंद्रखुरी, कुरा, खरोरा, तिल्दा, समोदा में बीजेपी की जीत हुई है, वहीं कांग्रेस केवल अभनपुर और मंदिर हसौद में जीत दर्ज कर पाई है.
छत्तीसगढ़ के बाद जगदलपुर नगर निगम में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. महापौर के पद पर भाजपा के संजय पांडे को जीत मिली है. 3 नगर निगम में भाजपा के उम्मीदवारों को जीत मिली है, और 6 नगर निगमों में भी भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. कुल मिलाकर 34 नगर पालिका में बीजेपी और 8 पर कांग्रेस आगे है. 7 नगर निगम में निर्दलीय प्रत्याशियों ने लीड ली है.