Saturday, November 9, 2024

Chhattisgarh Maoist attack: बीजापुर में माओवादियों के आईईडी हमले में 2 जवान शहीद, 4 घायल

Chhattisgarh Maoist attack: बुधवार रात छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी हमले में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के दो जवान शहीद हो गए तथा चार अन्य घायल हो गए.
यह घटना तर्रेम क्षेत्र में उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम बीजापुर-सुकमा-दंतेवाड़ा जिलों के त्रि-जंक्शन पर जंगलों में माओवाद-विरोधी अभियान के बाद लौट रही थी.

मंगलवार को शुरु हुआ था अभियान

मंगलवार को शुरू हुए इस अभियान में एसटीएफ, जिला रिजर्व गार्ड (राज्य पुलिस की दोनों इकाइयां) – केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा के जवान शामिल थे.
बीजापुर पुलिस ने एक बयान में कहा, “दरभा और पश्चिम बस्तर डिवीजनों और सैन्य कंपनी नंबर 2 से संबंधित नक्सलियों की उपस्थिति के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर, उक्त जिलों से एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ की टीमें 16 जुलाई को एक संयुक्त अभियान में विशेष अभियान पर गईं थी.” जब जवान ऑपरेशन खत्म करके वापस लौट रहे थे, तो माओवादियों ने उन्हें आईईडी से निशाना बनाया.

Chhattisgarh Maoist attack: रायपुर के रहन वाले थे दोनों शहीद जवान

हमले में मारे गए दो जवानों की पहचान रायपुर निवासी भरत साहू और नारायणपुर जिले के निवासी सत्येर सिंह कांगे के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि इस बीच, इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है और घायल एसटीएफ जवानों के समुचित उपचार के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है.
पिछले महीने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए थे. यह पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी कंपनी नंबर 6 पर सुरक्षा बलों द्वारा किया गया सबसे बड़ा हमला था.

ये भी पढ़ें-Jiten Sahni Murder Case : डेढ़ लाख की उधारी के लिए जीतन सहनी का कत्ल ,आरोपी गिरफ्तार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news