बिलासपुर
प्रधानमंत्री आवास योजना योजना (PM Awas Yojna, Chhatisgarh) देशभर में पीएम आवास य़ोजना के तहत गरीबी रेखा के अंतर्गत रहने वाले लोगों को केंद्र सरकार मुफ्त में आवास मुहैय्या करा रही है. छत्तीसगढ़ में अब तक इस योजना के तहत काम नहीं हो पाया था, क्योंकि बघेल सरकार ने इस योजना के तहत राज्य सरकार की तरफ से दिये जाने वाले धन को मंजूरी नहीं दी थी . अब जब कि छत्तीसगढ़ में अगले साल चुनाव होने हैं,तब बघेल सरकार ने तीन साल बाद इस मद में राज्य सरकार के हिस्सा जमा करने की मंजूरी दे दी है. छत्तीसगढ सरकार ने अपने हिस्से के 13 करोड़ 88 लाख 81 हजार रुपये की राशि दी है.
बिलासपुर में लाभार्थयों के खाते में राशि स्थांतरित हुए
छत्तीसगढ़ सरकार के मुताबिक ये राशि बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले चार लाख लाभार्थियों के लिए जमा कराई गई है.यहां तीन साल पहले लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुई थी, लेकिन राज्य सरकार से पैसा ना मिलने के कारण पूरी योजना ठंढ़े बस्ते में चली गई थी. अब इन लाभार्थिय़ों के खाते में राशि की तीसरी और चौथी किश्त जमा कराई गई है. 1,754 लाभार्थयों को दूसरी किश्त और 1,612 लाभार्थियों को तीसरी किश्त की राशि दी गई है.
लाभार्थियों को राशि जारी करने से पहले पीएम आवास योजना से जुड़े अधिकारियों ने सभी की जीयो टैगिंग की, सभी जानकारी सही पाने पर राशि हस्तांतरित की गई.