दिल्ली
जैसे जैसे भारत यात्रा दिल्ली की ओर बढ़ रही है,राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केंद्रीय नेताओं के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्रियो के बयान का जवाब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दिया है.भूपेश बधेल ने आज केंद्र सरकार को सलाह देते हुए कहा कि-सबसे ज्यादा कोरोना चीन में हैं, वहां से आने वाले प्लेन को प्रतिबंधित करने की व्यवस्था पहले करनी चाहिए…केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी को पत्र लिखा, इससे पता चलता है कि उन्हें कोरोना से नहीं राहुल गांधी से भय है.
भूपेश बधेल का कहना है कि राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी डर गई है इसलिए इस तरह के हठकंडे अपनाये जा रहे हैं.
हम महंगाई पर सवाल पूछ रहे हैं,
वे टी-शर्ट और जूता पर अटक रहे हैं। pic.twitter.com/W2PxD3GxfB— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 23, 2022
शनिवार को दिल्ली पहुंच रही है भारत जोड़ो यात्रा
बता दें कि राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंच रही है. शनिवार सुबह 6 बजे बदरपुर सीमा से ये यात्रा दिल्ली में प्रवेश करेगी. मथुरा रोड होते हुए आश्रम और फिर जाकिर हुसैन मार्ग, इंडिया गेट. तिलक मार्ग , आटीओ होते हुए लाल किये तक जायेगी, लाल किले से यात्रा राजघाट, फिर इंदिरा गाधी क समाधि शक्ति स्थल औऱ राजीव गांधी की समाधि वीर भूमि जायेगी.