Friday, November 22, 2024

Ajit Pawar:अजीत पवार का डिप्टी सीएम बनना है रणनीति का हिस्सा ,जल्द खुलेगा राज! सोशल मीडिया पर जमकर बन रहे हैं मीम्स..

रायपुर

महाराष्ट्र में हुए अप्रत्याशित डेवलपमेंट में रविवार को अजीत पवार (Ajit Pawar) ने अपने 9 विधायकों के साथ शपथ लिया. अजीत पवार(Ajit Pawar) और उनके आठ विधायक  महाविकास अघाड़ी को छोड़कर एनडीए में शामिल हो गये. इस घटना से पूरे विपक्ष में हलचल है. इस घटना से विपक्षी एकता की एकजुटता के मुहिम को जोर का झटका लगा है. इस घटना पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने एक बायन देकर इस इसे सनसनीखेज बन दिया है.

भूपेश बघेल ने कहा महाराष्ट्र में लगातार उठापटक चल रही है. पिछले समय शिवसेना को तोड़ा गया और अभी एनसीपी जो पहले डबल इंजन की सरकार थी , अब वह ट्रिपल इंजन हो गया है. भूपेश बघेल ने तंज करते हुए कहा कि कि ट्रिपल इंजन की सरकार नहीं हो गया ऑटो रिक्शा हो गया, 3 चक्के वाला .  मैंने देखा कि शपथ ग्रहण में फडणवीस जी और पवार जी दोनों एक तरफ बैठे मुस्कुरा रहे हैं तो राज्यपाल के दूसरी तरफ शिंदे जी बैठे हैं मुख्यमंत्री जिनका चेहरा उतरा हुआ है तो आज की जो घटना है आने वाले और घटनाक्रम के संकेत दे रहा है अभी बहुत कुछ और बदलाव होगा शरद पवार जी ने पत्ते अपने अभी खोले नहीं हैं बहुत सारी चीजें हैं जो आने वाले समय में देखने को मिलेगा. लेकिन एक बात मैं कहूंगा इस प्रकार के जो घटनाक्रम है वह आम जनता पसंद नहीं करती है आने वाले समय में इसका असर दिखाई देगा.

Ajit Pawar पर शरद पवार का बड़ा बयान

एनसीपी बनने वाले वरिष्ठ नेता शरद पवार में एक महत्वपूर्ण बयान देते हुए कहा है कि  मैं NCP को फिर से खड़ा करुंगा.

मुंबई NCP दफ्तर में अजीत पवार के खिलाफ नारेबाजी

शरद पवार के बयान के बाद से एनसीपी के कार्यकर्ता अजीत पवार (Ajit Pawar) और उनका साथ देने वाले समर्थकों पर भड़क उठे है. नाराज एनसीपी कार्यकर्ताओं ने मुंबई के एनसीपी ऑफिस में अजीत पवार (Ajit Pawar) और उनके समर्थक विधायकों के खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे लहराये . अजित पवार के पोस्टर पर काले रंग लगाए . उन विधायकों के खिलाफ नारेबाजी की जो एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर भी लोग अजीत पवार के पिछले बयानों के लेकर तंज कर रहे हैं. मीम्स बनाये जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ये मजाक चल रहा है कि सरकार ने इन्हें एजेंसियों का डर दिखाकर सरकार में शामिल कराया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news