रायपुर
महाराष्ट्र में हुए अप्रत्याशित डेवलपमेंट में रविवार को अजीत पवार (Ajit Pawar) ने अपने 9 विधायकों के साथ शपथ लिया. अजीत पवार(Ajit Pawar) और उनके आठ विधायक महाविकास अघाड़ी को छोड़कर एनडीए में शामिल हो गये. इस घटना से पूरे विपक्ष में हलचल है. इस घटना से विपक्षी एकता की एकजुटता के मुहिम को जोर का झटका लगा है. इस घटना पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने एक बायन देकर इस इसे सनसनीखेज बन दिया है.
#WATCH | Raipur | "Today's incident is an indication that a lot can change in the coming days. Sharad Pawar has not disclosed all his cards. There will be a lot of political furore that would unfold…Whatever happened today the common people do not like it and that will be seen… pic.twitter.com/vysDPx0jaN
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 2, 2023
भूपेश बघेल ने कहा महाराष्ट्र में लगातार उठापटक चल रही है. पिछले समय शिवसेना को तोड़ा गया और अभी एनसीपी जो पहले डबल इंजन की सरकार थी , अब वह ट्रिपल इंजन हो गया है. भूपेश बघेल ने तंज करते हुए कहा कि कि ट्रिपल इंजन की सरकार नहीं हो गया ऑटो रिक्शा हो गया, 3 चक्के वाला . मैंने देखा कि शपथ ग्रहण में फडणवीस जी और पवार जी दोनों एक तरफ बैठे मुस्कुरा रहे हैं तो राज्यपाल के दूसरी तरफ शिंदे जी बैठे हैं मुख्यमंत्री जिनका चेहरा उतरा हुआ है तो आज की जो घटना है आने वाले और घटनाक्रम के संकेत दे रहा है अभी बहुत कुछ और बदलाव होगा शरद पवार जी ने पत्ते अपने अभी खोले नहीं हैं बहुत सारी चीजें हैं जो आने वाले समय में देखने को मिलेगा. लेकिन एक बात मैं कहूंगा इस प्रकार के जो घटनाक्रम है वह आम जनता पसंद नहीं करती है आने वाले समय में इसका असर दिखाई देगा.
Ajit Pawar पर शरद पवार का बड़ा बयान
एनसीपी बनने वाले वरिष्ठ नेता शरद पवार में एक महत्वपूर्ण बयान देते हुए कहा है कि मैं NCP को फिर से खड़ा करुंगा.
''मैं फिर से पार्टी खड़ी करूंगा, NCP किसकी ये जनता तय करेगी''
अजित पवार के NDA सरकार में शामिल होने पर @PawarSpeaks का बड़ा बयान
#SharadPawar #AjitPawar #NCP | Ajit Pawar pic.twitter.com/itXXHW4h7s— News24 (@news24tvchannel) July 2, 2023
मुंबई NCP दफ्तर में अजीत पवार के खिलाफ नारेबाजी
शरद पवार के बयान के बाद से एनसीपी के कार्यकर्ता अजीत पवार (Ajit Pawar) और उनका साथ देने वाले समर्थकों पर भड़क उठे है. नाराज एनसीपी कार्यकर्ताओं ने मुंबई के एनसीपी ऑफिस में अजीत पवार (Ajit Pawar) और उनके समर्थक विधायकों के खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे लहराये . अजित पवार के पोस्टर पर काले रंग लगाए . उन विधायकों के खिलाफ नारेबाजी की जो एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए हैं.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: NCP workers spraying black paint on photos of those MLAs who joined the Eknath Shinde-led government along with NCP leader Ajit Pawar.
(Visuals from NCP Office) pic.twitter.com/UCzzfJC7k5
— ANI (@ANI) July 2, 2023
इस बीच सोशल मीडिया पर भी लोग अजीत पवार के पिछले बयानों के लेकर तंज कर रहे हैं. मीम्स बनाये जा रहे हैं.
Best Meme on #AjitPawar & #MaharashtraPolitics
— Siddharth (@SidKeVichaar) July 2, 2023
सोशल मीडिया पर ये मजाक चल रहा है कि सरकार ने इन्हें एजेंसियों का डर दिखाकर सरकार में शामिल कराया है.
NCP leader Ajit Pawar joins BJP-led Maharashtra govt. #AjitPawar #Maharashtra pic.twitter.com/84phXgjx1g
— Satish Acharya (@satishacharya) July 2, 2023