Wednesday, October 16, 2024

Chhattisgarh Cabinet: राज्य के कर्मचारियों को दीपावली का उपहार, साय सरकार ने बढ़ाया 4% DA

Chhattisgarh Cabinet: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए दीवाली से पहले खुशखबरी आ गई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया है.

Chhattisgarh Cabinet: छत्तीसगढ़ में अब मिलेगा 50% DA

कैबिनेट की बैठक से पहले रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “आज 11:30 बजे से कैबिनेट की बैठक है… हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि जितने भी राज्य के कर्मचारी हैं उन्हें अभी 46% DA मिल रहा है हम केंद्र के समान 4% उनका DA बढ़ा रहे हैं. अब से उन्हें 50% DA मिलेगा.”

1 अक्तूबर से मिलने लगेगा महंगाई भत्ता

राज्य की बीजेपी सरकार के इस फैसले से करीब 3 लाख 90 हजार कर्मचारी को फायदा होगा. इसके साथ ही राज्य के 1 लाख 20 हजार पेंशनरों को भी महंगाई भत्ता बढ़ने से राहत मिलेगी. सरकार के फैसले के बाद राज्य कर्मचारियों को 1 अक्तूबर से महंगाई भत्ते का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
सातवें वेतनमान में 04 प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के बाद राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को हर महीने 68 करोड़ रुपये तथा साल में 816 करोड़ रुपये का लाभ प्राप्त होगा.
आपको बता दें, डीए में बढ़ोत्तरी की मांग छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से कर रहे थे. इसको लेकर कर्मचारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से भी मुलाकात भी की थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने अब दीवाली से पहले ही कर्मचारियों का डीए बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड-महाराष्ट्र चुनाव : NDA मारेगी बाउंसर या इंडिया ब्लॉक करेगा कमबैक, क्या है चुनावी समीकऱण !

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news