रायपुर
छत्तीसगढ सरकार ने मंत्रिपरिषद की बैठक में तय का है कि सरकार राजनीतिक मामलों में दर्ज की गई FIR वापस लेगी. इनमें 21 मामलों को शामिल किया गया है. बुद्धवार को राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है.बैठक में 16 मामलों के अमान्य कर दिया गया है. इस बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, मुख्य सचिव गृह मनोज पिंगुआ, मुख्य सचिव विधि राम कुमार और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा शामिल हुए.
सरकार ने ये फैसला जिला कलेक्टरों , पुलिस अधीक्षकों और विधि विभाग से मिली अनुशंसाओं के आधार पर लिया है. बैठक में मंत्री परिषद के सामने 37 मामले लाये गये थे जिसमें 21 मामलों को राजनीतिक मानते हुए उसे वापस लेने की अनुशंसा की गई.