देहरादून। चारधाम यात्रा Chardham Yatra को पटरी पर लाने की कवायद जारी रखते हुए शासन ने बद्रीनाथ व केदारधाम के लिए दो यात्रा मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है। नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे को बद्रीनाथ व यूएसनगर के अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय को केदारनाथ धाम के लिए यात्रा मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
Chardham Yatra- सरकार ने जारी किया आदेश
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिला था जिम्मा
गौरतलब है कि इससे पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने तीन वरिष्ठ आईएएस को चारधाम यात्रा की निगरानी का जिम्मा सौंपा । हाल ही में केंद्रीय गृह सचिव ने भी चारधाम यात्रा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुये नियंत्रण प्रबन्धन पर जोर दिया। एक दिन पूर्व केदारधाम के रावल भीमाशंकर लिंगम ने प्रशासन की असफलता का उल्लेख करते हुए कड़े मानक तय करने की बात कही। जबकि सीएम धामी ने गैरजिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है।