UP BYELECTION : उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है .इस दौरान समाजवादी पार्टी और भाजपा में जबर्दस्त लड़ाई छिड़ी हुई है.समाजवादी पार्टी सुबह से ही लगातार उनके वोटर्स को मतदान करने से रोकने के आरोप लगा रही है. वहीं बीजेपी की तरफ से भी जुबानी जंग जारी है.
कुछ पुलिस अधिकारी पूरी तरह से भाजपा के कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं। ये मतदाताओं को धमका रहे हैं और उन पर हाथ भी उठा रहे हैं। लाठी खाने की धमकी भी दे रहे हैं। साथ ही न्यूज़ चैनल तक को धकेलकर अपना रौब जमा रहे हैं। ऐसे अधिकारी को चिन्हित किया जाए और तत्काल निलंबित किया जाए। pic.twitter.com/Ktm5DK8xLz
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
UP BYELECTION : समाजवादी पार्टी ने लगाये बड़े आरोप
वोटरों को मतदान से रोकने का मामला चुनाव आयोग पहुंच गया. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की. थोड़ी देर पहले अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से अपनी शिकायत पर संज्ञान लेने के लिए धन्यवाद भी किया है.
हमारी उन सभी मतदाताओं से अपील है कि फिर से जाकर वोट डालने की कोशिश करें, जिनको पहले वोट डालने से रोका गया था। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार जी से बात होने के बाद वीडियो और फ़ोटो सबूतों के आधार पर भ्रष्ट और पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और बाक़ी… pic.twitter.com/EOxMqOocoW
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
मतदान मे धांधली को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें कहा कि भाजपा हार के डर से मतदान के दौरान गड़बड़ियां करवा रही है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा है और बापा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने कहा कि लगता है चुनाव आयोग की इंद्रियां काम नहीं कर रही हैं.
अखिलेश ने आरोप लगाया कि ‘सुबह से पहले मतदान केंद्रों पर एजेंट बनाने को लेकर दिक्कतें आईं फिर पुलिस उन्हें लगातार रोकने की कोशिश करती रही. वोटिंग के दौरान शिकायतें और बढ़ी.
शिशमउ में भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठे
सीसामऊ में तमाम गड़बडियो के बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है.मतदाताओं को मतदान न करने देने के आरोप में 2 पुलिसकर्मी निलंबित किये गये हैं.
इसके अलावा कुंदरकी सीटों पर भी जमकर बवाल हुआ है. पूरे 9 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव मे गड़बड़ी और समाजवादी पार्टी की शिकायतो के बाद चुनाव आयोग ने 7 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.इनमें 2 पुलिस कर्मी कानपुर के सीसामऊ से हैं, वहीं 3 मुरादाबाद में, 2 पुलिसकर्मी मुजफ्फरनगर से निलंबित किये गये हैं.