Monday, December 23, 2024

Ram Mandir समारोह में आने के लिए रेलवे चलायेगा एक हजार ट्रेन,पर चंपत राय ने लोगों से ना आने का किया अनुरोध

नई दिल्ली:नए साल 2024 को 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर Ram Mandir का भव्य उद्घाटन होने वाला है. मंंदिर में श्रीराम के बाल रुप के विग्रह का स्थापना के लिए तैयारिया लगभग अंतिम चरण में है. देश और दुनिया भर से इस भव्य समारोह के लिए लाखों लोगों के आने की उम्मीद है. इसमें हजारों की संख्या में आमंत्रित  देशी विदेेशी मेहमान भी होंगे. समारोह 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगा.

Ram Mandir
Ram Mandir

Ram Mandir को लेकर चंपत राय का लोगों से अनुरोध

राम मंदिर उद्धघाटन को देखने के लिए देश भर से लाखों लोगों के आने की संभावना है. लोग श्रीराम मंदिर का उद्घाटन समारोह देखने के लिए रोमाचित हैं लेकिन इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने आम भक्तों से अपील की है कि वे लोग समारोह के दौरान अयोध्या न आयें तो बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या आने के बजाय अपने नजदीकी मंदिर में ‘आनंद महोत्सव’ मनाएं. अपने नजदीकी मंदिर में इकट्ठा हों, चाहे वह छोटा हो या बड़ा…जो मंदिर आपके लिए संभव हो, वहां जाएं. दरअसल चंपत राय ने स्थापना समारोह के दौरान शहर में आने वाली लाखों की भीड़ से बचने के लिए लोगों से ना आने की अपील की है.

Ayodhya Ram Mandir Garbha Griha
Ayodhya Ram Mandir Garbha Griha

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ‘टेंट सिटी’ का निर्माण

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू होंगे. समारोह में मुख्य अनुष्ठान लक्ष्मीकांत दीक्षित द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ‘टेंट सिटी’ का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें 80 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था होगी. इनमें भोजन की भी उत्तम व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी.प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे.हलांकि प्रशासन की तरफ से इस समारोह में आने वाले लोगों के रहने के लिए टेंट सिटी बनाये जा रहे  हैं. इसके बावजूद अनुमान है कि जितनी संख्या में लोग आयेंगे उनके रहने खाने की व्यवस्था करना मुश्किल होगा.

Ayodhya Tent City
Ayodhya Tent City

भारतीय रेलवे की भक्तों को मिलेगी सौगात

500 साल के इंतजार के बाद रामलला अपने दिव्य महल में विराजमान होंगे. इस अवसर पर भारतीय रेलवे भी इसके लिए खास तैयारी कर रहा है. नवनिर्मित राम मंदिर उद्घाटन के पहले 100 दिनों के दौरान राम भक्तों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने देश के अलग-अलग हिस्सों से अयोध्या के लिए 1,000 से ज्यादा ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों का संचालन 19 जनवरी, 2024 से शुरू होने वाला है. प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद यानी 23 जनवरी, 2024 से मंदिर आम जनता के लिए सुलभ हो जाएगा. इन ट्रेनों के माध्यम से राम नगरी अयोध्या को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ और जम्मू समेत कई प्रमुख शहरों से जोड़ा जाएगा जिससे भक्तों के लिए सफर आसान हो जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news