Thursday, November 21, 2024

Champai Soren : JMM को छोड़ कर नई पार्टी बनायेंगे चंपई सोरेन,समान विचारधारा वालों की तलाश

Champai Soren : झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन इन दिनों एक के बाद एक नये खुलासे कर रहे है. हाल ही में उन्होंने  सोशल मीडिया पऱ पोस्ट लिखकर किसी और पार्टी में जाने के संकेत दिये थे, फिर दिल्ली में तमाम कयासों को किनारे लगाते हुए उन्होंने बयान दिया कि वो जहां थे वहीं हैं , कहीं किसी और पार्टी मे नहीं जा रहे हैं.

Champai Soren सोरेन ने रांची वापसी के बाद दिये नये संकेत  

अब एक बार फिर से दिल्ली से वापस रांची पहुंचते ही चंपई सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए जेएमएम छोड़ने के संकेत दिये हैं. चंपई सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो अपनी पार्टी बनाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें अपनी तरह के समान विचारघारा वाले संगठन की तलाश है. अगर उन्हें ऐसा कोई मिल गया तो वो उनके साथ आगे बढ़ने का विचार रखते हैं. चंपई सोरेन ने कहा कि वो जनता की यही मांग है.

 दिल्ली आने पर बीजेपी में शामिल होने की अफवाह उड़ी  

चंपई सोरेन 18 अगस्त को दिल्ली आये थे , उसके साथ ही ये चर्चा चल पड़ी थी कि वो बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. यहां तक कि बिहार में हम पार्टी के नेता जीतनराम मांझी ने चंपई सोरेन का एनडीए में स्वागत करने की बात भी कह डाली थी लेकिन चंपई सोरने ने कहा कि वो दिल्ली किसी बीजेपी के नेता से मिलने नहीं बल्कि अपने बच्चों से मिलने गये थे.

चंपई सोरेन ने इस सवाल पर कि क्या वो बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं, इस पर  कहा कि मैंने अपनी बात शीसे की तरह साफ -साफ कह दिया कि मैं दिल्ली किसी नेता से मिलने नहीं गया था.   मैं हमेशा आदिवासियों, दलितों और गरीबों के हक के लिए संघर्ष किया हैं और आगे भी करेंगे. आदवासियों दलितों का हक उनको दिलवाएंगे. सोरेन ने कहा कि हमने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जो बातें लिखी थीं, उसको दोहराना नहीं चाहते थे, हमने नई शुरुआत कर दी है.वहीं दूसरी तरफ झाऱखंड में जेएमएम की कहना है कि चंपई सोरेन उनकी पार्टी  के सम्मानित नेता हैं. विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, चंपई सोरेन चुनावों के दौरान पूरे राज्य का दौरा करेंगे.

Champai Soren ने जीतन राम मांझी को लेकर कही ये बात..

चंपई सोरेन के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद बिहार के हम पार्टी  के नेता जीतवन राम मांझी पहले नेता थे जिन्होने चंपई सोरेने के पोस्ट पर राजनीतिक प्रतिकिया दी थी. माँझी ने चंपई सोरेन का एनडीए में स्वागत करने की बात कही थी. ऐसे में जब चंपई सोरेन से ये सवाल पूछा गया कि  जीतन राम मांझी के ऑफर पर उनक क्या कहना है तो सोरेन ने कहा कि वो मेरे शुभचिंतक हैं. हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं. सोरने ने कहा कि आज भारत बंद है, उनको मेरा नैतिक समर्थन है.

झारखंड में बन रहा है चंपई सोरेन के लिए सहानुभूति का माहौल

चंपई सोरने के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद अब उनके गांव के लोगों का कहना है कि चंपई सोरने के साथ अन्याय हुआ है. उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हटा दिया गया जबकि चंपई सोरेन वो नेता है, जिन्होने झारखंड में जेएमएम को आगे बढाया. लोगो के बीच ये धारणा बन गई है कि चंपई सोरेन को जबरन मुख्यमंत्री के पद से हटाया गया, जिसका विधानसभा चुनाव में जेएमएम को नुकसान हो सकता है. सोरन के गांव के लोगों का कहना है कि चंपई सोरेन चाहे बीजेपी साथ जायें या अपनी पार्टी बनाये,उनके गांव के लोगों का उन्हें सहयोग मिलता रहेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news