Monday, December 23, 2024

Champai Soren : भाजपा में शामिल होने के सवाल पर बोले चंपई सोरेन- कौन कहता है..हमको नहीं पता ..

Champai Soren : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की चर्चा गर्म है. इसी बीच चंपई सोरने 18 अगस्त को दिल्ली पहुंचे. चंपई सोरेन के दिल्ली आते ही ये चर्चा बढ़  गई कि सोरेन दिल्ली में बीजेपी की नेताओं से मिलने आये है  लेकिन अब  इन तमाम चर्चाओं पर खुद चंपई सोरेन ने ये कहते हुए विराम लगा दिया है कि ऐसी कोई बात नहीं है. वो जहां थे वहीं हैं. वो किसी निजी काम से दिल्ली आये. हैं. समाचार एजेंसी एमएनआई से बात करते हुए चंपई सोरेन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये बात कौन बोल रहा है कि वो बीजेपी ने जा रहे हैं. चंपई सोरेन ने कहा कि वो किसी से मिलने नहीं बल्कि यहां अपने निजी काम से आये हैं.

Champai Soren ने  लिखा था पोस्ट, कही थी अपमानित करने की बात  

दऱअसल चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बात को तब बल मिला तब खुद चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया पर अपने अपमान की बात लिखी और कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले अगर राजनीति के सफर में कोई और मिलता है तो वो साथी की तलाश में हैं. चंपई सोरने के जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की बात को तब और बल मिला जब  बिहार के हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने चंपई सोरेन के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पोस्ट लिखा और और उसमें चंपई सोरेन का NDA में स्वागत किया था. इसी के साथ ये चर्चा चल पड़ी की हेमंत सोरेन के विश्वासपात्र चंपई सोरेन अब जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.लेकिन आज खुद चंपई सोरेन ने इन सारे कयासों पर फिलहाल विराम लगा दिया है.

झारखंड में इंडिया अलायंस बोलने से बच रही है  

चंपई सोरेन को लेकर झारखंड में  इंडिया एलायंस के पार्टनर भी कुछ बोलने में सावधानी बरत रहे हैं.झारखंड में जेएमएम के वरिष्ठ नेता मनोज पांडे का कहना है कि चंपई सोरेन के पास अभी भी समय है, घर वापस आ जाइए. चंपई सोरेन पार्टी के सम्मानित नेता हैं औऱ उनको इसी पार्टी में यथोचित सम्मान मिलेगा.

वहीं झारखंड कांग्रेस के नेता और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो और विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव ने इसे जेएमएम का अंदरूनी मामला बताया. झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर का कहना है कि चंपाई सोरेन पार्टी में वरिष्ठ नेता हैं और अभिभावक के समान हैं . उन्हें कोई तकलीफ रही होगी, इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा. उनके पोस्ट से ये बिल्कुल नहीं कह सकते हैं कि वो झामुमो परिवार छोड़ रहे हैं.

अब खुद चंपई सोरेन ने बयान देकर मामले के ठंढ़ा करने की कोशिश की है लेकिन झारखंड में चंपई सोरने के पोस्ट को लेकर मामला गर्म है और कयास लगाये जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी में उथल पुथल हो सकती है.

ये भी पढ़े :- Jharkhand Champai Soren : पूर्व सीएम चंपई सोरेन कल भाजपा में हो सकते हैं शामिल,जीतनराम मांझी ने कहा NDA में स्वागत है..

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news