गोवा: आजकल के रिश्ते कैसे तार तार होते हैं इसका एक ताजा उदाहरण फिर सामने आया है.अपने 4 साल के मासूम बच्चे की उसकी सगी मां ने कत्ल कर दिया , इतना ही नहीं कलेजा इतना मजबूत कि अपने ही मासूम बच्चे की लाश को एक बैग में पैक कियाऔर एक कैब में उस लाश के साथ वो साढ़े पांच सौ किलोमीटर के सफर पर निकल पड़ी .मंजिल के अपने मुकाम तक पंहुचने से पहले ही कैब ड्राइवर बड़ी समझदारी से अचानक गाड़ी को एक पुलिस स्टेशन पर ले गया. और सारे मामले का खुलासा हुआ. हम बात कर रहे हैं CEO Suchna Seth की . वही CEO Suchna Seth जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक्स एक्सपर्ट, डेटा साइंटिस्ट और स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल एआई लैब की फाउंडर और सीईओ है.
CEO Suchna Seth ने क्यों प्लान किया बेटे का मर्डर ?
पश्चिम बंगाल की रहने वाली सूचना सेठ ने केरल के रहने वाले शख्स से 2010 में शादी की थी.साल 2019 में दोनों को एक बेटा हुआ. 2020 में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद होना शुरू हो गया. मामला कोर्ट तक पहुंचा और दोनों का तलाक हो गया.कोर्ट ने आदेश दिया कि पिता अपने बच्चे से हर रविवार को मिल सकता है.सूचना नहीं चाहती थी कि उसका पति बच्चे से कभी दोबारा मिले. कोर्ट के फैसले के बाद वह बच्चे को पिता से मिलने से रोकने के लिए हर तरकीब पर विचार करने लगी. आरोप है कि सूचना सेठ ने फिर एक खौफनाक षड्यंत्र रचा. अपने चार साल के बेटे को 6 जनवरी को गोवा घुमाने के बहाने ले गई .वो बेटे के साथ 8 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में घूमती और फिर उसी रात बच्चे की हत्या कर दी.
फ्लाइट की बजाय कैब से बेंगलुरु जाने का फैसला
बच्चे की हत्या के बाद 8 जनवरी की रात को ही करीब दस बजे सूचना सेठ ने होटल के रिसेप्शन पर फोन कर बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की जगह एक कैब बुक कराने के लिए कहा . होटल के ट्रैवल डेस्क को सूचना सेठ की ये बात अजीब लगी और उन्होंने उसे कैब की जगह फ्लाइट से गोवा जाने के सलाह दी. होटल के ट्रैवल डेस्क ने कैब से बेंगलुरु जाने की बजाय फ्लाइट से जाना कहीं ज्यादा सस्ता पड़ेगा और टाइम भी बचेगा ये कहा लेकिन सूचना ने उनकी बात काटते हुए कैब से ही बेंगलुरु जाने की बात दोहराई.उसने ट्रैवल डेस्क पर मौजूद व्यक्ति को उसके लिए उसी वक्त एक कैब बुक करने के लिए कहा और ये भी कहा कि पैसे की चिंता ना करे, जो भी किराया होगा, वो दे देगी.
कमरे में खून देखकर घबरा गया होटल का स्टाफ
सूचना सेठ कार के सफर से बेंगलुरु जा रही थी.सुबह होते ही होटल के स्टाफ ने रूटीन के हिसाब से तमाम कमरों के साथ-साथ सूचना के कमरे की भी सफाई करनी शुरू कर दी. तभी एक स्टाफ की नजर सूचना के कमरे में मौजूद खून की कुछ बूंदों पर पड़ी. खून देखते ही वो घबरा गया. उसने फौरन होटल मैनेजर को इसकी खबर दी.मैनेजर ने फौरन कलिंगुट पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दी.खबर मिलते ही पुलिस फौरन होटल के उस कमरे में पहुंचती है. खून के निशान देख कर पुलिस को अंदाजा हो जाता है कि इस कमरे में कुछ हुआ है.पुलिस कमरे में ठहरे गेस्ट के बारे में पूछताछ करती है. तब पता चलता है कि ये कमरा रात एक बजे बेंगलुरु से सूचना सेठ नाम की एक महिला ने खाली किया था.कातिल सीईओ मां को कर्नाटक पुलिस ने हिरासत में लेकर गोवा पुलिस को इसकी सूचना दे दी. गोवा पुलिस की टीम कर्नाटक के आईमंगला पुलिस स्टेशन पहुंच चुकी है. वहां आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है और अब पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद करने की कोशिश भी कर रही है.
पति से मिलती थी बेटे की शक्ल,जो बर्दाश्त नहीं हुआ
शुरुआती पूछताछ में जो बात निकल कर आई उसके मुताबिक सूचना सेठ पति से तलाक के बाद उससे नफरत करने लगी. यहां तक की उसके बेटे के चेहरा अपने पिता से मिलता था, इसलिए उसे अपने बेटे से भी नफरत हो गई. उसने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसका बेटा उसे पति की याद दिलाता था, जो उसे बर्दास्त नहीं होता था.