Saturday, July 27, 2024

पराली की समस्या को लेकर पंजाब सरकार द्वारा भेजा गया प्रस्ताव केंद्र ने ठुकराया

पराली की समस्या पर सहायता के लिए पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी. प्रस्ताव था कि किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से 1500 रुपए प्रति एकड़, पंजाब सरकार की तरफ से 500 रुपए प्रति एकड़ और दिल्ली सरकार की तरफ से 500 रुपए प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता दी जाए लेकिन केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. केंद्र की तरफ से प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद  सीएम भगवंत मान ने कहा है कि हम हर तरीके से किसानों से अपील करेंगे कि वे पराली न जलाएं. इसके अलावा किसानों को पराली न जलाना पड़े इसके लिए पंजाब सरकार 1 लाख से ज्यादा मशीनों की व्यवस्था कर रही है.

वीडियो जारी कर सीएम मान ने बताया है कि पंजाब में 75 लाख एकड़ जमीन पर धान बोया जाता है, जिनमें से लगभग 37 लाख एकड़ जमीन पर लोग खुद से पराली नहीं जलाते. भगवंत मान ने कहा है कि बाकी 38 लाख एकड़ जमीन पर किसान पराली में आग नहीं लगाएं, उसके लिए हम मशीनों का प्रबंध कर रहे हैं. पंजाब सरकार की तरफ से 1 लाख 5 हजार मशीनों की व्यवस्था की जा रही है.

Latest news

Related news