Sunday, February 23, 2025

Central Govt. के मुताबिक काम कर रहे हैं सीएम नीतीश ? दरभंगा AIIMS के सवाल पर सीएम ने दिया जवाब

संवाददाता सुभाष शर्मा,  दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में 2100 बेड वाले अस्पताल का शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि डीएमसीएच में और अधिक विकास के लिए सरकार काम कर रही है.2500 बेड का भी काम जल्दी ही हो जाएगा जहां सभी लोगों का अच्छे से इलाज होगा.इस संबंध में सीएम ने कहा कि अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं दरभंगा एम्स से जुड़े सवाल को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो चाहते थे कि डीएमसीएच को ही एम्स में तब्दील कर दिया जाए लेकिन पहले केंद्र सरकार Central Govt. तैयार हो गई थी लेकिन बाद में मुकर गई और डीएमसीएच को एम्स में तब्दील नहीं किया जा सका. अब मैं अपने स्तर से डीएमसीएच का विस्तार करवा रहा हूं.

DMCH Nitish Kumar
DMCH Nitish Kumar

Central Govt. ने जो कहा है वो कर रहे हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने एम्स के लिए जनवरी में एक अच्छी जमीन दिखाई थी जो कि उनके हिसाब से बहुत ही अच्छे लोकेशन पर था. केंद्र सरकार से कहा गया है कि उस जमीन की उंचाई बढ़ाई जाए क्योंकि वो थोड़ा निचला इलाका है. तो अब केंद्र के  अनुसार जमीन को उंचा किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार एम्स के विस्तार को लेकर एग्री हो गई है तो उनके काम शुरू करने से पहले हमारी ओर से सारे काम पूरे किए जा रहे हैं. अब वह लोग काम करेंगे तो हम लोग उससे पहले सब कुछ मजबूत कर लेना चाहते हैं. राज्य सरकार तो सारी चीज दे ही रही है. सीएम ने कहा कि आप इतना जान लीजिए कि पहले एक बन गया था अटल जी के समय में पटना में उसके बाद इस एम्स की  बात हुई है. जिसके लिए हम तैयार हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news