दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट में केंद्र के अध्यादेश (Delhi Ordinance) को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली याचिका को संविधान पीठ के पास भेजा जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने आज की सुनवाई के दौरान ये संकेत दिया है कि वह अफसरों पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र द्वारा जारी अध्यादेश के मामले की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार की याचिका को संविधान पीठ के पास भेजा जा सकता है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 20 जुलाई को होगी.
Supreme Court indicates that it may refer to the Constitution bench a plea of Delhi government challenging the constitutional validity of the Government of National Capital Territory of Delhi (Amendment) Ordinance, 2023 issued by the Centre relating to control over bureaucrats.… pic.twitter.com/cXjJqbllx0
— ANI (@ANI) July 17, 2023
ये भी पढ़ें :-