Sunday, December 22, 2024

बॉलिवुड के वो सेलेब्स जो अपनी पत्नियों के लिए रखते हैं करवा चौथ…

Celebs Karva Chauth: उत्तर भारत में महिलाएं अपनी पतियों की लंबी उम्र की कामना के साथ करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर यानी रविवार को मनाया जा रहा है. क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के कई सेलेब्रेटी स्टार हैं जो अपनी-अपनी पत्नियों को स्पेशल फील करवाने के लिए उनके साथ खुद भी व्रत रखते हैं. दिनभर पत्नी के साथ उपवास करते हैं  और शाम को उनके साथ ही अपना व्रत तोड़ते हैं.

Celebs Karva Chauth : कौन कौन से सेलिब्रेटी रखते हैं करवा चौथ  

आइये आपको बताते है कि बॉलीवुड के ऐसे कौन कौन से सेलेब्स है जो अपनी अपनी पत्नियों के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं.इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अभिषेक बच्चन का. अबतक आपने इनके पिता बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ करवा चौथ पर पूजा करते हुए , उन्हें  पानी पिलाते हुए देखा होगा,  लेकिन कम ही लोग जानते है कि अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वार्या राय के लिए अपनी शादी के बाद से ही करवा चौथ का व्रत रखते हैं.

 aishwarya rai abhishek bachchan karwa chauth
aishwarya rai abhishek bachchan karwa chauth

बॉलिवुड एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं.आयुष्मान खुराना ने तो पिछले साल अपने हाथ पर लगी मेंहदी की फोटो शेयर करके अपने फैन्स को ये बात बताई थी.

Ayushmann Khurrana keeps Karwa Chauth fast for wife Tahira
Ayushmann Khurrana keeps Karwa Chauth fast for wife Tahira

क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के लिए व्रत रखते हैं. क्रिकेट की दुनिया मे विराट कोहली और बॉलिवुड की दुनिया में खास मुकाम रखने वाली अनुष्का शर्मा की जोड़ीस एक आइडियल जोड़ी मानी जाती है और इस जोड़ी ने अक्सर इसे साबित करके भी दिखाया है.यही कारण है कि इनके फैन्स इन दोनो के नाम को साथ में जोड़कर वीरुष्का बुलाते हैं.

Virat Kohali Anushaka Shamra Karwa Chouth
Virat Kohali Anushaka Shamra Karwa Chouth

बॉलीवुड की एकऔर जोड़ी है शिल्पा शेट्टी और राज कुंदरा की . राज कुंदरा भी अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के लिए हर साल  व्रत रखते हैं. राज कुंदरा ने एक बार शोशल मीडिया पर लिखा था कि वो पिछले 11 साल से अपनी पत्नी यानी शिल्पा शेट्टी के साथ ये व्रत कर रहे हैं.

Shilpa Shetty and husband Raj Kundra break Karwa Chauth f

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news