Thursday, October 10, 2024

अब मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर्स की जांच शुरू

ईडी के बाद सीबीआई पहुंची है दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दरवाज़े. नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर्स की जांच शुरु हो गई है. सीबीआई उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वसुंधरा सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंची है.
बताया जा रहा है सीबीआई की टीम लॉकर के रजिस्टर देखने के साथ-साथ, मनीष सिसोदिया के बैंक खाते की जानकारी भी इकट्ठा करेगी. जांच के बाद डिप्टी सीएम अपनी पत्नी के साथ बैंक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा डिप्टी जांच में कुछ नहीं मिलेगा.
सीबीआई ने मारा था मनीष सिसोदिया के घर छापा

10 दिन पहले सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा था. आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपों के बाद शुरू हुई जांच में सीबीआई ने अपनी FIR में सिसोदिया को सबसे पहला आरोपी बताया था. सीबीआई की FIR आईपीसी की धारा 120-बी और 477-ए के तहत दर्ज की गई है.
इससे पहले सोमवार को सिसोदिया ने कहा था कि कल CBI हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है. 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला था. लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा. CBI का स्वागत है. जाँच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news