ईडी के बाद सीबीआई पहुंची है दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दरवाज़े. नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर्स की जांच शुरु हो गई है. सीबीआई उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वसुंधरा सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंची है.
बताया जा रहा है सीबीआई की टीम लॉकर के रजिस्टर देखने के साथ-साथ, मनीष सिसोदिया के बैंक खाते की जानकारी भी इकट्ठा करेगी. जांच के बाद डिप्टी सीएम अपनी पत्नी के साथ बैंक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा डिप्टी जांच में कुछ नहीं मिलेगा.
सीबीआई ने मारा था मनीष सिसोदिया के घर छापा
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच के लिए CBI की टीम गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 में पंजाब नेशनल बैंक पहुंची.सीबीआई की टीम सिसोदिया के बैंक लाकर्स की जांच कर रही है.इस दौरान मनीष सिसोदिया की पत्नी भी उनके साथ हैं.#ManishSisodia #AAP pic.twitter.com/RHAwoTFJmc
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) August 30, 2022
10 दिन पहले सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा था. आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपों के बाद शुरू हुई जांच में सीबीआई ने अपनी FIR में सिसोदिया को सबसे पहला आरोपी बताया था. सीबीआई की FIR आईपीसी की धारा 120-बी और 477-ए के तहत दर्ज की गई है.
इससे पहले सोमवार को सिसोदिया ने कहा था कि कल CBI हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है. 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला था. लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा. CBI का स्वागत है. जाँच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा.