पटना, सोमवार सुबह से ही सीबीआई की टीम बिहार की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर छापा मार रही है. बताया जा रहा है कि सीबीआई जमीन के बदले नौकरी मामले में छापेमारी (Land For Job Scam) की जा रही है. इस बीच रबड़ी देवी के घर के बाहर आरजेडी समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई है. वहां “सीबीआई वापस जाओ” के नारे लगाए जा रहे है.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लौटे घर
वहीं विधानसभा में बजट सत्र में शामिल होने के चंद मिनटों बाद ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को घर पर पड़े छापे (Land For Job Scam) की ख़बर मिल गई थी. विधानसभा में मौजूद पत्रकारों का कहना है कि तेजस्वी हड़बड़ी में निकल कर घर की तरफ रवाना हुए. पत्रकार उन्हें आवाज़ देते रहे लेकिन तेजस्वी नहीं रुके और न ही उन्होंने मुंड कर देखा.
हलांकि घर पहुंचने के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि,”जिस दिन हमारी महागठबंधन की सरकार बनी थी तब मैंने कहा था कि यह सिलसिला चलता रहेगा. अगर आप बीजेपी के साथ रहेंगे तो राजा हरीश चंद्र कहलाएंगे. लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है,बिहार जनता सब देख रही है.”
सीएम ने भी बदला रास्ता
छापेमारी (Land For Job Scam) की खबर के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पत्रकारों से बचते ही नज़र आए. अपने घर अण्णे मार्ग से जब निकले तो रोज़ कि तरह सामने के दरवाज़े जहां मीडिया का जमावड़ा होता है उसकी बजाए पीछे के दरवाज़े से बाहर निकले.
दिल्ली में भी छापेमारी की है ख़बर
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की छापेमारी दिल्ली में भी हो रही है. इस मामले में (Land For Job Scam) आरोपी लालू यादव की बेटी मीसा भारती के घर भी सीबीआई टीम पहुंचने की सूचना है. हलांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. खुद आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव बेटी के घर पर मौजूद है.
ये भी पढ़े- CBI at Rabri Devi House: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पहुंची सीबीआई, जमीन…