Saturday, November 9, 2024

Satyapal Malik: सत्यपाल मलिक ने अपने करीबियों पर डाले गए CBI छापे पर कहा- शिकायतकर्ता को परेशान कर रही है CBI

दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में नौ स्थानों पर सीबीआई के छापे चल रहे हैं, जिनमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के प्रेस सचिव से जुड़ी संपत्तियां भी शामिल हैं. यह तलाशी मलिक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में है.
एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक सीबीआई द्वारा दर्ज दो भ्रष्टाचार के मामलों में प्रेस सचिव सुनक बाली मुख्य संदिग्ध हैं. सूत्रों ने कहा कि जिन जगहों पर छापेमारी की जा रही है, वे मलिक के वर्तमान और पूर्व सहयोगियों से जुड़े हैं.

शिकायतकर्ता को परेशान कर रही है सीबीआई- सत्यपाल मलिक

वहीं, अपने करीबी पर पड़े छापे को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीबीआई इस मामले (कथित बीमा मामले)में शिकायतकर्ता को परेशान कर रही है। वह (सुनक बाली) बिना किसी सरकारी वेतन के जम्मू-कश्मीर में मेरे प्रेस सलाहकार व सचिव थे.”

सत्यपाल मलिक के आरोपों के बाद दर्ज किए गए थे दो मामले

इनमें से एक मामला बीमा योजना में अनियमितताओं के आरोपों से संबंधित है. मलिक द्वारा मामले में उन्हें रिश्वत देने के प्रयास के आरोप लगाने के बाद यह मामला दर्ज किया गया था.

अक्टूबर 2021 में, मलिक ने दावा किया था कि उन्हें आरएसएस नेता से संबंधित एक सहित दो फाइलों को निपटाने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी.

पिछले साल अप्रैल में, सीबीआई ने मलिक द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए एक समूह चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने और जम्मू-कश्मीर में किरू पनबिजली परियोजना से संबंधित 2,200 करोड़ रुपये के नागरिक कार्य में लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर दो प्राथमिकी दर्ज की थी.
सीबीआई ने आरोपों पर दो मामले दर्ज किए थे और अप्रैल 2022 में 14 स्थानों पर तलाशी ली थी.

पुलवामा मामले में बयान देने के बाद से चर्चा में है सत्यपाल मलिक

मलिक तब से खबरों में हैं जब उन्होंने दावा किया था कि फरवरी 2019 में पुलवामा आतंकी हमले को रोका जा सकता था अगर केंद्र ने सीआरपीएफ कर्मियों को स्थानांतरित करने के लिए विमान के अनुरोध को ठुकरा नहीं दिया होता.

ये भी पढ़ें- Poster on PM: पीएम मोदी और अमित शाह पर पोस्टर के जरिए तंज, “जय महावीर तूने लिख दी पाखंडी की तकदीर”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news