Friday, November 22, 2024

CBFC Bribe Case में बोर्ड के खिलाफ सीबीआई ने किया केस दर्ज, सर्टिफिकेशन के बदले घूस लेने का आरोप

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC के खिलाफ  केंद्रीय जांच एंजेसी  सीबीआई ने घूस (CBFC Bribe Case) लेने के मामले में केस दर्ज किया है. तमिल एक्टर विशाल ने आरोप लगाया है कि सेंट्रल फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड के सदस्य ने फिल्म का सर्टिफिकेट देने के बदले में उनसे 6 लाख की घूस ली . एक्टर विशाल ने CBI को शिकायत दी थी जिसके बाद सीबीआई ने कदम उठाते हुए बोर्ड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

4 लोगों के खिलाफ CBI ने किया मुकदमा दर्ज

तमिल एक्टर विशाल की शिकायत के बाद सीबीआई ने मुंबई समेत कई जगहों पर छापेमारी की और डिजिटल सबूत के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिश्वतखोरी के इस मामले  में 3 लोग बोर्ड के बाहर के और एक अधिकारी CBFC का शामिल है.

तमिल एक्टर विशाल ने सोशल मीडिया पर इस मामले के बारे में लिखा और एक वीडियो भी शेयर किया था. विशाल ने मुंबई के CBFC के अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. एक्टर विशाल ने अपना पोस्ट पीएम मोदी और सीएम एकनाथ शिंदे को टैग किया था. इसके बाद तुरंत सीबीआई ने कार्रवाई की है.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की सफाई

एक्टर विशाल के पोस्ट के बाद CBFC ने सफाई देते हुए बयान जारी किया कि आवेदक ने आनलाईन सिस्टम मौजूद होने के बावजूद बिचौलिये के माध्यम से आवोदन किया. जिसके कारण इस सर्टिफिशन में थर्ड पार्टी आई.जबकि बोर्ड में ऑनलाइन आवेदन का सिस्टम है जिसका उद्देश्य थर्ड पार्टी को बीच से हटाना है. इस मामले का बाद CBFC ने खुद इस मामले में जांच की बात कही थी लेकिन अब इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है.

आईएफटीडीए ने की थी सीबीआई जांच की मांग

तमिल एक्टर विशाल के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद इंडियन फिल्म एंड टेली विजन डायरेक्टर एसोसिएशन ने सीबीआई जांच की मांग की थी. IFTDA खे चेयरमैन अशोक पंडित ने कहा त कि एक्टर विशाल ने जिन लोगों पर आरोप लगाया है , वो संगीन है. हलांकि दोनों फिल्म बोर्ड से जुड़े नहीं है. फिर भी इश मामले की सीबीआई जांच होनी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news