दिल्ली
लालू परिवार की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने वाली है. सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब (Land For Job) मामले में चार्जशीट दाखिल किया है. इस बार चार्जशीट में बिहार से डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है.
Land For Job मामले में तेजस्वी यादव पर आरोप
सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब (Land For Job) मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है, जिसमें उसे आरोपी बनाया गया है. इस मामले में सीबीआई पहले ही बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.
सीबीआई ने सोमवार को दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट में Land For Job मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. आरोप पत्र में तेजस्वी यादव और उनकी कई कंपनियों समेत कुछ और लोगों को भी मामले में आरोपी बनाया गया है. इस मामले में अब दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट में 12 जुलाई को अगली सुनवाई होगी.
सीबीआई ने कोर्ट ने क्या कहा?
CBI ने कोर्ट को बताय कि इस मामले में पहले भी आरोप पत्र दाखिल किये गये हैं लेकिन इस बार कुछ नई जानकारियें के साथ आरोप पत्र दाखिल किया गया है, क्योंकि ये कथित तौर पर लैंड फॉर जॉब स्कैम की कार्यप्रणाली से किया गया है. सीबीआई ने कोर्ट को ये बी बताया कि 3 अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच एजेंसी जांच के लिए मंजूरी का इंतजार कर रही है.
क्या है लैंड फॉर जॉब मामला ?
कथित तौर पर ये मामला नौकरी देने के बदले जमीन लेने का है. मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव केंद्र सरकार में रेल मंत्री थे. आरोप है कि उनके रेल मंत्री रहने के समय रेलवे में नौकरियां दिलवाने के लिए लालू परिवार ने जबरन लोगों से उनकी जमीने लिखवाई. ये जमींने लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारत के नाम पर लिखवाई गई थी. कहा गया कि लोगों ने ये जमीने लालू परिवार को रेलवे में नौकरी के बदले तोहफे के तौर पर दी थी.
लालू यादव और राबड़ी देवी से हो चुकी है पूछताछ
Land For Job मामले में सीबीआई तत्कालीन रेल मंत्री और वर्तमान में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से कई घंटो की पूछताछ कर चुकी है. इस साल के मार्च महीने में राबड़ीदेवी से सीबीआई ने दिल्ली के सीबीआई ऑफिस में पूछताछ की थी.
केंद्रीय एजेंसियों का सरकार कर रही है दुरुपयोग- आरजेडी
सीबीआई की पूछताछ शुरु होने क बाद से आरजेडी लगातार केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियो के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है. आरजेडी ने तेजस्वी यादव का नाम चार्जशीट में आने का बाद कहा कि तेजस्वी यादव ने पहले ही कहा था कि उनका नाम भी इस मामले में आयेगा.
आरजेडी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया था. तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कई बार कहा भी है कि सरकार उस बच्चे पर आरोप लगा रही है जिसकी उम्र कथित घाटाले के समय केवल 5 साल की थी. तेजस्वी यादव का जन्म 9 नवंबर 1989 को हुआ है.