Friday, November 22, 2024

CBI Arrest K Kavita : BRS नेता के कविता पर अब सीबीआई का शिकंजा, पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : CBI Arrest K Kavita दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में बीआरएस नेता के कविता की मुश्किलें अब और बढ़ती नजर आ रही है . ईडी की जांच और गिरफ्तारी का सामना करने के बाद अब सीबीआई ने के कविता पर शिकंजा कसा है. के कविता को आज तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बार की गिरफ्तारी सीबीआई ने की है.

CBI Arrest K Kavita,मनी लांड्रिंग में शामिल होने का आरोप  

तेलंगना की बीआरएस नेता के कविता पर दिल्ली शराब घोटाला मामले में कथित तौर पर हुए  मनी लांड्रिंग के मामले में शामिल होने का आरोप है. इस आरोप पर अब तक प्रवर्तन निदेशायल की कार्रवाई चल रही थी. प्रवर्तन निदेशायल ने पूछताछ के बाद के कविता को गिऱप्तार भी किया था. के कविता को फरवरी में हैदराबाद स्थिति उनके घर से गिरफ्तार किया था. कविता ने अपने बेटे की परीक्षा का हवाला देते हुए जमानत की मांग की थी , जिसे दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

आज सीबीआई ने तिहाड़ जेल में के कविता से की पूछताछ

सीबीआई के अफसरों ने  के कविता से आज तिहाड़ जेल में दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में हुए मनी लांड्रिंग के बारे में पूछताछ की.  इस पूछताछ के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट से सीबीआई को 5 अप्रैल के इजाजत मिली थी. कोर्ट ने सीबीआई को ये अनुमति दी थी कि वो जेल मे कविता से पूछताछ कर सकते हैं.

बीआरएस नेता के कविता पर क्या हैं आरोप ?

तेलंगान सीएम के चंद्रशेखऱ राव की बेटी के कविता पर आरोप है कि वो दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े साउथ ग्रुप के मुख्य सदस्यों में से एक है. इस ग्रुप ने दिल्ली में शराब बेचने खरीदने के लाइसेंस के लिए 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी.

आपको बता दें कि दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले में अब तक दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं. हाल ही में इस मामले में आप राज्यसभा सासंद संजय सिंह को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिली है. बीआरएस नेता के कविता भी इडी की जांच का सामना कर रही है और तिहाड़ जेल में ही बंद है. अब सीबीआई ने भी दिल्ली शराब घोटाला मामले मे अपनी जांच तेज कर दी है . तो अब जाहिर है कि दिल्ली शराब नीति घोटाला में शामिल होने  का आरोप झेल रहे आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं.

य़े भी पढ़े:- भारत आ रहे हैं Elon Musk, PM मोदी से मुलाकात कर अरबों डॉलर…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news