Sunday, December 22, 2024

Aaryan Khan NCB Case:आर्यन को ड्रग्स केस में गिरफ्तार करने वाले अफसर के खिलाफ CBI रेड,वानखेड़े ने कहा मिल रही है देशभक्ति की सजा

मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन (Aaryan Khan NCB Case) को क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने वाले मुंबई NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के घर और कुल 29 जगहों पर शुक्रवार को CBI ने छापेमारी की. सीबीआई ने करीब 13 घंटे तक समीर वानखड़े के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की. समीर वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स (Aaryan Khan NCB Case) मामले में आर्यन खान को न फंसाने के लिए 25 करोड़ की रिश्वत मांगी थी और समीर के एक साथी ने इस मामले में कथित तौर पर 50 लाख रुपए भी लिए थे.

वानखेड़े के घर तलाशी के लिए पहुंचे 18 CBI अफसर

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखड़े ने इस छापेमारी के बाद कहा कि उन्हें देशभक्त होने का अच्छा इनाम मिला है.समीर वानखेडे ने बताया की कल (शुक्रवार को) जब में घर पर नहीं था तब मेरे घर पर सीबीआई ने छापेमारी किया.छापेमारी के समय घर पर केवल उनकी पत्नी और दो बच्ची थे.उस समय सीबीआई के 18 अधिकारी पहुंचे थे.सीबीआई ने छापेमारी में घर में से 23 हजार रुपये बरामद किया और संपत्ति के चार कागजात मिले.ये संपत्ति मेरे सेवा में आने से पहले की है,यह एक देशभक्त होने का इनाम मिला है.

CBI ने पत्नी का फोन कब्जे में लिया – समीर वानखेड़े

समीर वानखेड़े ने आगे बताया की सीबीआई ने क्रांति रेडकर (समीर वानखेड़े की पत्नी) का फोन अपने कब्जे में लिया. उनकी बहन यास्मिन वानखेड़े के घर से 28 हजार रुपए सीबीआई ने बरामद किया और उनके पिता ज्ञानेश्वर वानखेडे के घर से 1800 रुपए,समीर वानखेडे के ससुर सास के घर से भी कुछ पैसे सीबीआई ने बरामद किए.

सीबीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई जल्द ही इस मामले से जुड़े लोगो को समन कर उनका बयान दर्ज करने के लिए बुलाएगी.

क्या है कार्डेलिया क्रूज मामला

मामला  2021 का है , जब मुंबई से गोवा तक चलने वाली एक लक्जरी क्रूज कार्डेलिया में ड्रग्स रैकेट के होने की खबर मिली थी. मुंबई के नारकॉटिक्स विभाग के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अपने साथियों के साथ इस लक्जरी क्रूज पर छापा मारा. छापे के दौरान अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत कई फिल्मी हस्तियों के बच्चे और रिश्तेदार भी क्रूज पर सवार मिले. आरोप है कि आर्यन खान और उसके कुछ दोस्तों के पास से ड्रग मिले , हलांकि बाद में जो रिपोर्ट लिखी गई उसमें  आर्यन खान के पास कोई ड्रग्स ना होने की बात कही गई. इस छापे के दौरान 19 लोग गिरफ्तार किया गये थे जिसमें आर्यन खान एक था. आर्यन खान को तीन हफ्ते जेल में बिताने पड़े थे. बाद में SIT जांच के बाद आर्यन खान को जमानत पर रिहा कर दिया गया. इस दौरान आरोप लगे कि समीर वानखेड़े की तऱफ से आर्यन खान के खिलाफ मामला दर्ज ना करने के लिए 25 करोड़ के रिश्वत की मांग की गई थी. SIT जांच के बाद NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का तबादला मुंबई से दिल्ली कर दिया गया. अब इसी मामले में सीबीआई वानखेड़े के खिलाफ जांच कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news