Friday, November 8, 2024

Caste census Bihar: बीजेपी के भूमिहार वोटों पर आरडेजी की नज़र, तेजस्वी बोले-हम सभी वादें निभाएंगे अब आपकी बारी हैं

Bihar
Bihar

 

जाति जनगणना को लेकर आरजेडी में काफी उत्साह है. आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि, “Bihar में जाति जनगणना करवाया गया है जिसे रोकने के लिए काफी कोशिश कि गयी. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की वजह से आज यह सफल हुआ. इसकी शुरुआत राजद के सुप्रीमों लालू प्रसाद ने की थी.” मनोज झा ने आगे कहा कि देश अब इतिहास बदलेगा. “अब से 10% वालों को भी परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. अब से कोई यह नहीं कहेगा की 10 बड़ा या 90 बड़ा अब सब एक बराबर होंगे. इसका सभी लोग मिलकर स्वागत करेंगे. 90% वाला भी 10% को दिल से गले लगाएंगे. इसके साथ ही समाज मैं न्याय का एक नया रास्ता खुलेगा.”

भूमिहार समाज के वोट पर आरजेडी की नज़र

दरअसल, बता दे की अगले साल लोकसभा का चुनाव होने वाला है और इस लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पिछड़ा समाज पर ज्यादा ध्यान दे रही है क्योंकि भाजपा को पता हैं कि सवर्ण समुदाय का वोट उनके साथ पहले से ही रहा है. वही भूमिहार समाज का वोट शुरू से ही बीजेपी के पक्ष में रहा है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने भी देश के वोटरों को अपनी ओर करने मैं जुट गए हैं. तेजस्वी यादव समाज के नेता की जयंती समारोह में शामिल हुए और पार्टी के तरफ से कार्यक्रम भी आयोजित करवा रहे हैं और इस कार्यक्रम मैं उन्होंने कहा कि हम आपके सबसे बड़े हितैषी हैं.

तेजस्वी ने मांगे भूमिहार समाज के वोट

आपको बता दे की , बीते शाम तेजस्वी यादव खुद की पार्टी मैं आयोजित डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पखवाडे के समापन समारोह में पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि – पिछले चुनाव में पार्टी ने भूमिहार सामाज के नेता को अपना उम्मीदवार बनाया. तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम दिल से चाहते हैं कि भूमिहार समाज हमारे साथ रहे और हमें वोट करें, हमने जितने वादे किये हैं वो सभी निभाएंगे अब आपकी बारी हैं. हमने शुरुआत कर दी है, अब आप भी कदम बढ़ाइए और टिकट वितरण में कोई भेदभाव नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें- SC on Firecrackers: ‘प्रदूषित करके जश्न मनाने का मतलब पूरी तरह से “स्वार्थी” होना है,कोर्ट नहीं लोगों को खुद रोकना होगा प्रदूषण’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news