Monday, December 23, 2024

Smriti Irani: अजय राय के “लटके-झटके” वाले बयान पर केस दर्ज, स्मृति ईरानी ने कहा गांधी परिवार को पसंद है अभद्र भाषा

कांग्रेस नेता अजय राय की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. अजय राय के खिलाफ सोनभद्र में एफआईआर दर्ज हुई है. राय पर आरोप है कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा दौरान केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पर अभद्र और व्यक्तिगत टिप्पणी की. बीजेपी महिला मोर्चा ने राय के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सोनभद्र के सर्कल ऑफिसर राहुल पांडे ने बताया कि राय पर IPC की 354 (A), 501 और 509 धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया गया है. और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया है

NCW ने भेजा अजय राय को नोटिस

NCW ने नोटिस भेजकर 28 दिसंबर तक अजय राय को आयोग के सामने पेश होने को कहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग का कहना है कि उसे मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि अजय राय ने महिला विरोधी टिप्पणी की है जिसका हमने संज्ञान लिया है.

आयोग ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पर की गई अजय राय की टिप्पणियां बेहद अपमानजनक हैं और आयोग ऐसे बयानों की कड़ी निंदा करता है. आयोग ने इस मामले में अजय राय को 28.12.2022 को दोपहर 12 बजे तक आयोग के सामने सुनवाई के लिए पेश होने का नोटिस भेजा है.

गांधी खानदान को पसंद है अभद्र भाषा- स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अजय राय के दिए बयान पर कहा, “महिला के प्रति अभद्र टिप्पणियां करना हमारे संस्कार का का विषय नहीं है, यह उनके संस्कार का विषय हो सकता है. अगर गांधी खानदान को पसंद है अभद्र भाषा तो कोई भी कांग्रेसी जो अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है वह माफी क्यों मांगेगा.”


अजय राय ने क्या बयान दिया था

सोमवार को कांग्रेस नेता अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के लिए कहा था कि, “राहुल गांधी, राजीव गांधी इस सीट (अमेठी) पर चुनाव लड़े हैं, कई कल-कारखाने लगाए गए. अब आधे से ज्यादा कल-कारखाने बंद पड़े हुए हैं, स्मृति ईरानी (Smriti Irani) केवल आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news