Sunday, December 22, 2024

Patna: लाठीचार्ज में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, RTI के जरिेये FIR दर्ज करने की मांग

पटना  बिहार में गुरुवार 13 जुलाई को बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में कथित रुप से बीजेपी नेता की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. शनिवार कोसुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर बिहार के डीजीपी और मुख्य सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई .

 lathi charge on bjp workers in patna
Lathi Charge on BJP Workers in Patna

सुप्रीम कोर्ट में सीएम डिप्टी सीएम को बनाया पक्षकार

जहानाबाद के बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह की मौत को लेकर बीजेपी आक्रामक है. बीजेपी के नेता दिनभर इस मामले को लेकर बिहार में हंगामा करते रहे और  सीएम सहित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते नजर आये. बीजेपी के चार सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल मामले की जांच के लिए पटना  भी पहुंचा . इस बीच बीजेपी के कार्यकर्ता भूपेश नाराय़ण ने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट मे एक जनहित याचिका दायर कर दी है. याचिका में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पक्षकार बनाया गया है.

RTI में मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जनहित याचिका में मांग की गई है कि बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराई जाये.साथ ही ये भी मांग की गई है कि इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज के नेतृत्व में एक एसआईटी बनाई जाये.

ये भी पढ़ें :-

BJP के 50 से ज्यादा नेताओं के खिलाफ FIR, सम्राट चौधरी के साथ और कौन-कौन बने आरोपी?

डीजीपी और चीफ सेकरेट्री पर FIR दर्ज कराने की मांग

जनहित याचिका में याचिकाकर्ता ने बिहार पुलिस के डीजीपी और मुख्य सचिव के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की है . याचिका में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पक्षकार बनाया गया है.

ये भी पढ़े :-

Patna Lathicharge : बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर बिहार सरकार की सफाई,विजय सिंह के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं..

पटना  व्यवहार न्यायलय में परिवाद,सीएम समेत 6 नामजद

पटना व्यवहार न्यायलय में बीजेपी नेता कृष्णा सिंह कल्लू ने परिवाद दायर किया है. परिवाद में बिहार सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा सहित 6 लोगों को नामजद किया गया है .परिवाद में IPC की धारा 302, 307, 323, 341 , 354  और 120 बी लगाई गई हैं. ये धाराएं हत्या और हत्या की साजिश से संबंधित हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news