Monday, March 31, 2025

36 साल की महिला 19 साल के प्रेमी संग फरार , पति ने पढ़ा-लिखाकर महिला को टीचर बनाया था

पूर्णिया,27 मार्च :  एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को कड़ी मेहनत करके पढ़ाया-लिखाया और टीचर Teacher बनाया. हालांकि, टीचर बनने के बाद पत्नी अपने पति को छोड़कर फरार हो गई है. इस पूरे मामले में हैरत की बात यह है कि टीचर की उम्र 36 है, जबकि प्रेमी की उम्र 19 साल है. पति ने पुलिस थाने पहुंचकर पत्नी के अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पूर्णिया के रहने वाले रंजन कुमार राणा की शादी 13 साल पहले लक्ष्मी कुमारी से हुई थी. इसके बाद दोनों के दो बेटों हुए थे, जिनकी उम्र 7 और 10 साल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से महिलाओं को टीचर बनने के लिए रिजर्वेशन दे की घोषणा की थी, तभी से पति रंजन कुमार ने अपनी पत्नी को पढ़ाना शुरू कर दिया था. उसने पत्नी को बेहतर कोचिंग में दाखिला दिलाया था, वहां की फीस हजारों में थी.

Teacher को पड़ोसी से हुआ प्यार

जिसके बाद पति की मेहनत रंग लाई और पत्नी लक्ष्मी कुमारी की टीचर के पद पर अररिया जिले के प्राथमिक विद्यालय कूड़ा टोल तमघट्टी में बहाली हो गई. वहीं, दूसरे जिले में पोस्टिंग होने की वजह से पत्नी अररिया तमघट्टी वार्ड संख्या 16 में ही किराए के मकान में रहने लगी थी. पति अपने दोनों बच्चें के साथ पूर्णियां में रहकर उनका भविष्य बनाने में जुटा हुआ था. पति से दूर रहने के दौरान लक्ष्मी को पड़ोसी के रहने वाले सुनील राम(19) से प्यार हो गया.

आग की तरह फैली भागने की खबर

सुनील पहले लक्ष्मी की छोटे-मोटे कामों में मदद किया करता था. इसी बीच दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. इस बात की जानकारी होते ही सुनील राम के पिता ने उसे बाहर भेज दिया. ऐसा कहा जा रहा है कि इस दौरान भी लक्ष्मी और सुनील की फोन पर बातें होती रहती थी. चार दिन पहले ही सुनील अपने घर लौटा था और इस दौरान वह टीचर को लेकर फरार हो गया. टीचर के प्रेमी के साथ भागने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई.

मकान मालिक ने दी Teacher के पति को सूचना

इसके बाद मकान मालिक ने इसकी सूचना लक्ष्मी के पति रंजन को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पति के पैरों के नीचे जमीन खिसक गई. पति ने तुरंत इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार से संपर्क किया, तो प्रधानाध्यापक ने बताया कि उसकी पत्नी बिना सूचना के स्कूल से गायब हैं. जिसके बाद पति ने तमघट्टी पहुंच कर प्रेमी के घरवालों से जानकारी ली. इस दौरान लड़के के घरवालों ने टीचर पर ही उसके बेटे को लेकर भागने का आरोप लगाया है.

पति ने दर्ज कराया अपहरण का केस

परिजन का कहना है कि उसका बेटा अभी नाबालिग है, जबकि शिक्षिका 35-40 साल की है. परिजन का आरोप है कि टीचर ही उनके बेटे को लेकर कहीं भाग गई है. घटना के बाद लक्ष्मी के पति ने पत्नी ने प्रेमी सुनील राम, उसके पिता भरत राम और भाई अनिल राम पर बौसी थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news