Saturday, July 27, 2024

टूरिस्ट को कार किराए पर देते हैं तो जाये सावधान,कहीं हो ना जाएं धोखाधड़ी के शिकार

कर्नाटर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो लोगों से टूरिस्ट बन कर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे. कर्नाटक की हुबली पुलिस ने टूरिस्ट कार को किराए पर लेकर उसे बेच देने वाले मामले का खुलासा किया है. इस मामले में कर्नाटक के हुबली और मुंबई के कुर्ला से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से ६ कीमती कार पुलिस ने बरामद किया है. मामला हुबली जिले के लोहियानगर का है जहां पुलिस ने परवेज सैय्यद और मुंबई के कुर्ला परिसर से भंगार व्यवसाई फय्याज अहमद हक्क नाम के दो लोगों को  गिरफ्तार किया. और इन के पास से 6 कीमती कारें  बरामद की. आरोपियों से पूछताछ की तो पाया की ये लोग उन लोगों को अपना शिकार बनाते थे जो किराए पर अपनी  टूरिस्ट कार देना चाहते थे. ये लोग पहले अधिक किराए का लालच कार मालिक को देते थे और फिर कार किराए पर मिलने के बाद कार के चेसिस नंबर में बदलाव कर उसे बेच देते थे.

Latest news

Related news