Canada Hindu Protest : इन दिनों कानाडा में रह रहे भारतीयों के बीच आपस में ही मार काट मची हुई है. कनाडा में रहने वाले खालिस्तान समर्थर्कों को जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) सरकार का खुल कर साथ मिल रहा है.यहां खालिस्तान समर्थक जमकर भारत विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं. मंदिरों पर हमले तक कर रहे हैं, लेकिन यहां की सरकार मूक दर्शक बनी देख रही है. रविवार को यहां जब से खालिस्तानी समर्थकों ने मंदिर के बाहर हमला किया है, तब से यहां रह रहे हिंदुओं में भी काफी गुस्सा है और कहा जा रहा है कि अपना गुस्सा दिखाने के लिए हिंदु समुदाय की तऱफ से ‘बंटोगे को कटोगे’ का नारा लगाया गया. यहां रह रहे हिंदु समुदाय के के लोगों ने एक दूसरे के साथ एकता दिखाने की अपील की है.
કેનેડામાં પણ “બટોગે તો કટોગે” ના નારા ગુંજ્યા
The slogan “BatoGe To KatoGe” echoed in Canada as well.
ખાલિસ્તાનીઓના હિંદુ સભા મંદિર પરના હુમલા પછી મંદિરના પૂજારીએ સભાને સંબોધતા કહ્યું#Canada #batongetohkatoge pic.twitter.com/yLOL6CdQCr
— Mahesh Rajgor (@TheMaheshRajgor) November 4, 2024
Canada Hindu Protest : खालिस्तानियों के खिलाफ हिंदुओं ने दिखाई एकजुटता
आपको बता दें कि जब से कनाडा ने भारत के साथ संबंध बिगाड़े हैं, कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के हौंसले उफान पर हैं. रविवार को ऐसे ही कुछ खालिस्तान समर्थकों ने ब्रैम्पटन के एक मंदिर में यहां पूजा पाठ करने आये भक्तों को निशाना बनाया. घटना इतनी बड़ी हो गई कि खुद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को सामने आकर घटना की निंदा करनी पड़ी. ट्रूडो ने कहा कि इस तरह से मंदिर में हिंसा की घटनाएं स्वीकार्य नहीं हैं. कनाडा में रहने वाले हर नागरिक को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है. पीएम ट्रूडो ने वहां तुरंत ही इस घटना की जांच करने के लिए और तत्काल कार्रवाई करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसी को धन्यवाद भी दिया.
घटना से हिंदुओं में आक्रोश
रविवार को हुई घटना से कनाडा में रहने वाले हिंदुओं में काफी आक्रोश है. यहां रहने वाले हिंदुओं के बीच सरकार को लेकर लगातार नाराजगी लगतार बढ़ती जा रही है. ब्रैम्पटन का मंदिर अब इस राजनीति का केंद्र बनता जा रहा है. यहां मंदिर के पुजारी ने समुदाय के बीच एकता का परिचय देने का आग्रह करते हु एकहा कि यहां ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे लगाए जायें. हैं. फिर इस मंदिर से हिंदुओं समुदाय से आने वाले लोगों ने यहां ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे लगाए. ब्रैम्पटन मंदिर के पुजारी ने कहा कि अब सबको एक होना ही पड़ेगा.अब कनाडा में सभी हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है.जब आप एकजुट रहेंगे तभी सुरक्षित बने रहेंगे.
मंदिर के बाहर लोगो ने एकजुटता दिखाते हुए ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए. ब्रैम्पटन मंदिर के पुजारी ने कहा कि ये हमला केवल हिंदू सभा पर नहीं हुआ है, बल्कि पूरी दुनिया के हिंदुओं पर हुआ है. ब्रैम्पटन मंदिर के पुजारी ने कहा अब समय आ गया है, जब यहां के हिंदु लोग भी एकजुटता दिखायें. अब म लोगो को केवल अपने बारे में नहीं, बल्कि आने वाले समय के बारे में भी सोचना होगा.
ये भी पढ़ें : – Temple attack in Canada: मंदिर में खालिस्तानियों ने हिंदुओं पर किया हमला, नेताओं ने…