Monday, December 23, 2024

कानून के प्रति जागरूकता के लिए Lakhisarai में अभियान, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने लगाया शिविर

संवाददाता आत्मानंद सिंह, लखीसराय  : लखीसराय  Lakhisarai में क़ानून के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के लिए व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-प्राधिकार के अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा एवं डीएम अमरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष ने कहा कि यह विधिक सेवा शिविर का आयोजन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को हर गरीब तक पहुंचने में मदद करेगी.

Lakhisarai
Lakhisarai

Lakhisarai में लगा शिविर

आपको बता दें कि इस कैम्प का मुख्य उदेश्य यह है कि जो लोग सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, उन्हें एक मंच प्रदान करना और बिना किसी असुविधा के सुलभता के साथ उनको लाभान्वित करना है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें अपनी सहभागिता दें और उनसे संबंधित सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के तुरंत प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उदार दृष्टिकोण अपनाते हुए ज्यादा से ज्यादा आम जनता को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करें. डीएम अमरेंद्र कुमार ने कहा कि विधिक सेवा शिविर से आमजन को काफी लाभ पहुंच रहा है. सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है. इस कैम्प के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है और उन्हें लाभान्वित किया जाता है.

ये भी पढ़े: Lakhisarai पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 48 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news