Friday, November 22, 2024

नीतीश कुमार की पहली Cabinet meeting , 12 फरवरी से बजट सत्र, 29 फरवरी तक चलेगा सत्र

पटना  : एनडीए की नई सरकार बनने के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली कैबिनेट की बैठक Cabinet meeting की. कैबिनेट की बैठक में 4 एजेडों पर मोहर लगी है. जिसमें संसदीय कार्य विभाग से दो और वित्त विभाग से दो एजेडों शामिल है. वही विधानमंडल के बजट सत्र की तारीख तय कर सहमति के लिए राज्य पाल के पास भेजा गया है.

Cabinet meeting में बताया बजट सत्र 12 फरवरी से होगा शुरू

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर पहले 5 फरवरी की तारीख तय थी. लेकिन महागठबंधन की सरकार गिरने और एनडीए की सरकार बनने के कारण, अब उसकी तिथि बढ़ाई गई है. इस बार का बजट 17 दिनों का होगा, जिसकी शुरुआत 12 फरवरी से होगी और समापन 29 फरवरी को. इसको लेकर बिहार के नए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में आगामी बजट सत्र को लेकर चर्चा हुई. बैठक में फैसला हुआ कि अब बजट का सत्र 5 फरवरी से नहीं बल्कि 12 फरवरी से शुरू होगा और 29 फरवरी तक चलेगा.अनुमान था कि बैठक के दौरान नवचयनित मंत्रियों को विभाग बांटा जाएगा. लेकिन ऐसी कोई बात नहीं हुई.

रविवार को नीतीश कुमार समेत मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया

बैठक से बाहर निकालने के बाद जब मंत्री सुमित कुमार सिंह से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि पहली बैठक में ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ है. हम लोग सिर्फ बैठक में चर्चा किए हैं. जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. बिहार के विकास को लेकर बातचीत हुई है. बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर पलट गए. मुख्यमंत्री भले ही नीतीश कुमार ही हों, लेकिन मंत्रियों में फिर बदला हुआ है. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उपमुख्यमंत्री व मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया. जिसके अगले ही दिन सोमवार को एनडीए की नई सरकार में नीतीश कैबिनेट की पहले बैठक की गई जिसमें सारे फैसले लिए गए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news