Friday, November 8, 2024

Mohan Prakash : कांग्रेस ने यूपी-बिहार समेत कई राज्यो में बदले प्रभारी,बिहार में मोहन प्रकाश को मिला प्रभार

पटना ( ब्यूरो चीफ – अभिषेक झा)  लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस तेजी से राज्यो में नये तरह से किलाबंदी करने में जुट गई है. एक तऱफ संगठन के स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की कवायद की जा रही है वहीं दूसरी तरफ पार्टी के पुराने भरोसेमंद सिपाहियों को एक बार फिर से मैदान में उतारा जा रहा है. पार्टी ने नई रणनीति के तहत  चार राज्यो में प्रभारी बदले गये हैं.  इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस में शनिवार को एक बड़ा बदलाव हुआ.वर्तमान बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को हटा कर मोहन प्रकाश Mohan Prakash को प्रभार दिया है.मोहन प्रकाश Mohan Prakash को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है.

Cong New State Inchage List
Cong New State Inchage List

Mohan Prakash की राजस्थान चुनाव में रही बड़ी भूमिका

कांग्रेस में महासचिव रह चुके मोहन प्रकाश ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भी बड़ी भूमिका निभाई है. इसके साथ ही कांग्रेस ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए पांच सदस्यीय कमिटी बनाई है, मोहन प्रकाश उन पांच मे से एक हैं.

उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में बदले गये प्रभारी

कांग्रेस ने आज जिन राज्यो के प्रभारियों को बदला है, उनमें से एक है उत्तर प्रदेश . उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को हटाकर अविनाश पांडेये को प्रदेश का प्रभारी बनाया है. वहीं झारकंड में जीए मीर  और छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट को पार्टी  का प्रभारी बनाया गया है.

मोहन प्रकाश की क्या है खासियत

बिहार मे बीसी दास(भक्त चऱण दास ) की जगह पर मोहन प्रकाश को चुनने के पीछे जो संभावना जताई जा रही है उनमें एक ये है कि वो प्रदेश के से बाहर से हैं, इसलिए प्रदेश के अंदर मौजूद गुटबाजियों और स्थानीय राजनीति को बेेहतर तरीके से समझ पायेंगें औऱ फैसले कर पायेंगे. इसके साथ ही माना जाता है कि मोहन प्रकाश राहुल गांधी के भी करीबी है. छात्र राजनीति से जुड़े नेता हैं, और कांग्रेस में महासचिव से लेकर प्रवक्ता तक के पद संभाल चुके हैं. बिहार इस बार बीजेपी ही नहीं कांग्रेस के लिए भी महत्वपूर्ण है. बिहार में कई जगहों पर कांग्रेस को उम्मीद है. उ्म्मीद तजाई जा रही है कि उन्हें इसीलिए प्रभारी बनाया गया ताकि वो आलाकमान और प्रदेश इकाई के बीच एक सामंजस्य बनाने का काम कर सकें .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news