Friday, November 22, 2024

Buxar: Ashwani Choubey ने BJP कार्यकर्ताओं को दी धमकी, कहा- अश्वनी चौबे का जो भी विरोध करेगा उसको मिट्टी में मिला देंगे

Buxar: बक्सर विश्वामित्र महोत्सव में पहुंचे Ashwani Choubey ने अपना आपा खो दिया. मंत्री ने आपा खोते ही मंच से विरोध करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को खूब खरी खोटी सुनाई. इसके अलावा अश्वनी चौबे ने संतों को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बक्सर में कुछ फर्जी संत बनकर बैठे हैं. अश्वनी चौबे का विरोध कर रहे हैं. अश्वनी चौबे का जो भी विरोध करेगा उसको मिट्टी में मिला देंगे.

Ashwani Choubey के बयान से बक्सर में गरमा गई राजनीति

अश्वनी चौबे के इस बयान के बाद बक्सर में राजनीति गरमा गई और सभी दलों ने आलोचना करना शुरू कर दिया. भाजपा के ही नेताओं ने अश्वनी चौबे के बयान पर खुद को आरजेडी का झुग्गी झोपड़ी अध्यक्ष बताने वाले संतोष कुमार भारती ने कहा, उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं का नहीं पूरे बक्सर का अपमान किया हैं. बक्सर के कार्यकर्ताओं का ही नहीं मतदाताओं का भी उन्होंने अपमान किया है. जिसका बदला मतदाता लेंगे और अश्वनी चौबे को मिट्टी में मिला देंगे. उन्होंने अश्वनी चौबे को सलाह दी कि वो पहले अपना इलाज रांची में कराएं.

ये भी पढ़ें:PM in Aurangabad: जनसभा को सुनने जुटने लगी भीड़, कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

Buxar के भाजपा कार्यकर्ता दो खेमे में बट गए हैं

बताते चले की भाजपा जिला अध्यक्ष चुनाव के दौरान बक्सर के भाजपा कार्यकर्ता दो खेमे में बट गए हैं. एक गुट अश्वनी चौबे के साथ हो गए तो दूसरा बीजेपी के साथ नज़र आया. अश्वनी गुट के विरोध में भाजपा के चार पूर्व जिला अध्यक्षों ने मिलकर पुतला दहन किया था. जिसके विरोध में प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी का विरोध करने वाले भाजपा के चार पूर्व जिला अध्यक्ष को पार्टी से निलंबित कर दिया था. जिसके बाद अश्वनी चौबे का लगातार विरोध होते आ रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news