Buxar: बक्सर विश्वामित्र महोत्सव में पहुंचे Ashwani Choubey ने अपना आपा खो दिया. मंत्री ने आपा खोते ही मंच से विरोध करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को खूब खरी खोटी सुनाई. इसके अलावा अश्वनी चौबे ने संतों को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बक्सर में कुछ फर्जी संत बनकर बैठे हैं. अश्वनी चौबे का विरोध कर रहे हैं. अश्वनी चौबे का जो भी विरोध करेगा उसको मिट्टी में मिला देंगे.
बक्सर में अपने ही कार्यकर्ताओं पर भड़के Ashwani Choubey कहा-अश्वनी चौबे का जो भी विरोध करेगा उसको मिट्टी में मिला देंगे. इसके साथ ही उन्होंने संतों को भी खरी खरी सुनाई#Bihar #BiharNews #buxar #ashwinichubey #biharbjp #BiharPolitics #bihar pic.twitter.com/KPduIGxVwG
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 2, 2024
Ashwani Choubey के बयान से बक्सर में गरमा गई राजनीति
अश्वनी चौबे के इस बयान के बाद बक्सर में राजनीति गरमा गई और सभी दलों ने आलोचना करना शुरू कर दिया. भाजपा के ही नेताओं ने अश्वनी चौबे के बयान पर खुद को आरजेडी का झुग्गी झोपड़ी अध्यक्ष बताने वाले संतोष कुमार भारती ने कहा, उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं का नहीं पूरे बक्सर का अपमान किया हैं. बक्सर के कार्यकर्ताओं का ही नहीं मतदाताओं का भी उन्होंने अपमान किया है. जिसका बदला मतदाता लेंगे और अश्वनी चौबे को मिट्टी में मिला देंगे. उन्होंने अश्वनी चौबे को सलाह दी कि वो पहले अपना इलाज रांची में कराएं.
भाजपा नेता अश्वनी चौबे के बयान पर आरजेडी नेता संतोष कुमार भारती ने कहा, उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं का नहीं पूरे बक्सर का अपमान किया हैं. जिसका बदला मतदाता लेंगे और अश्वनी चौबे को मिट्टी में मिला देंगे.#BiharNews #buxar #ashwinichubey #biharbjp #BiharPolitics #Bihar pic.twitter.com/jYp1kBEd4B
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 2, 2024
ये भी पढ़ें:PM in Aurangabad: जनसभा को सुनने जुटने लगी भीड़, कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
Buxar के भाजपा कार्यकर्ता दो खेमे में बट गए हैं
बताते चले की भाजपा जिला अध्यक्ष चुनाव के दौरान बक्सर के भाजपा कार्यकर्ता दो खेमे में बट गए हैं. एक गुट अश्वनी चौबे के साथ हो गए तो दूसरा बीजेपी के साथ नज़र आया. अश्वनी गुट के विरोध में भाजपा के चार पूर्व जिला अध्यक्षों ने मिलकर पुतला दहन किया था. जिसके विरोध में प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी का विरोध करने वाले भाजपा के चार पूर्व जिला अध्यक्ष को पार्टी से निलंबित कर दिया था. जिसके बाद अश्वनी चौबे का लगातार विरोध होते आ रहा है.