Friday, October 18, 2024

Buxar No Entry में घुसा ट्रक, महिला पुलिसकर्मी ने ड्राइवर पर दिखाई दबंगई, वीडियो वायरल

बक्सर (रिपोर्टर धीरज कुमार) बिहार के बक्सर में गोलंबर के समीप एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी ट्रक ड्राइवर को लात-घूंसे और डंडे से लगातार मारती नजर आ रही है. वहीं कुछ लोग ड्राइवर को पकड़ कर पिटवा भी रहे हैं. दरअसल, ट्रक चालक Buxar No Entry नो एंट्री में ट्रक लेकर घुस गया था. महिला पुलिसकर्मी का कहना है कि जब ट्रक चालक को Buxar No Entry ऐसा करने से रोका गया तो उसने हंसते हुए बात को टाल दिया और गाड़ी आगे बढ़ाने लगा. इसी बात को लेकर महिला सिपाही ने चालक को बहुत पीटा. महिला सिपाही ने ट्रक ड्राइवर को डंडे औऱ  अपने बूट्स से पीटा.

Buxar
                              Buxar

 

ये भी पढ़ें: Robbery case में चार आरोपी गिरफ़्तार, शिक्षक के साथ की थी लूटपाट

Buxar No Entry: महिला पुलिस कर्मी को किया संस्पेंड

घटना नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर की है. ट्रक ड्राइवर की पहचान चक्की के लक्ष्मण डेरा निवासी भगवान यादव के पुत्र ओम प्रकाश यादव के रूप में हुई है.मामला कल रात है है जब ये ड्राइवर अंघेरे में नो एंट्री जोन में घुसा था. पुलिसकर्मी के साथ मबस केबाद मामला गर्म होने लगा. सिपाही ने ड्राइवर को ट्रक से उतार लिया. इस बीच किसी ने पूरी घटना का  वीडियो बना लिया औऱ इस वीडियो को इंटरनेट पर डाल दिया. इंटरनेट पर डालते ही वीडियो तेजी से वायरल हो गया. मामला जिले के एसपी मनीष कुमार तक पहुंचा. एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया तो इस पर कार्रवाई की गई है. इस तरह का व्यवहार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फिलहाल आरोपी महिला सिपाही अमृता कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया है.

संस्पेंशन के बाद होगी विभागीय कार्रवाई

एसपी मनीष  कुमार के मुताबिक जैसे ही घटना संज्ञान में आई , विभाग ने एक्शन लेते हुए महिला पुलिसकर्मी अमृता को तत्काल निलंबित तक दिया है और अब आगे छानबीन के बाद विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news