Friday, November 22, 2024

बक्सर: वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरा ट्रायल हुआ सफल, साथ ही अश्वनी कुमार चौबे ने महागठबंधन पर जमकर साधा निशान

Buxar: बक्सर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को देर रात एक बड़ा तोहफा मिला है. बक्सर को वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज मिला है. 12 मार्च से वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रेन अब  बक्सर में भी रिका करेगी. शुक्रवार को बक्सर स्टेशन पर रोकने के लिए वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल हुआ तो सफल रहा. इस के साथ ही अब बिहार के बक्सरवासियो को भी वंदे भारत ट्रेन से शफर करने का मौका मिलने वाला  है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रायल के दौरान बक्सर रेलवे स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकी और फिर पटना के लिए रवाना हो गई. टाटा से आरा चलने वाली टाटा एक्सप्रेस का परिचालन बक्सर तक देर रात से हो गया. बक्सर पहुंची टाटा एक्सप्रेस को बक्सर स्टेशन पर मंत्री अश्वनी चौबे ने लाल बत्ती दिखाकर रोका.

Buxar में 12 मार्च को पीएम मोदी दिखायेंगे  वंदे भारत एक्सप्रेस काे हरी झंडी 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि बक्सर से टाटा जाने वाले रेल यात्रियों के लिए ये एक बड़ी सौगात है. क्योंकि बक्सर से टाटा जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं थी. वही बक्सर से अयोध्या लखनऊ जाने के लिए लोगों को 12 मार्च को वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा पीएम देंगे. विश्वामित्र नगरी से अयोध्या के लिए श्रद्धालु इस ट्रेन को पकड़कर यात्रा के लिए पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: Amit Shah Bihar Visit : बिहार दौरे पर आज पटना पहुंच रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह,कई बड़े कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

इन लोगों के सामने परिवार है तो मोदी के सामने देश- अश्विनी चौबे

बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रिश्वतखोर, बालू माफिया और परिवारवाद करने वाले सभी इंडिया गठबंधन के पोषक हैं. ऊपर पप्पू और नीचे गप्पू बैठा हुआ है. यह सभी अपने परिवार के लिए परिवारवाद करते हैं और देश के प्रधानमंत्री देश की विकास की चिंता करते हैं.

इन लोगों के सामने परिवार है तो मोदी के सामने देश. वहीं चिराग पासवान को इंडिया गठबंधन में शामिल करने वाले मामले पर बयान देते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन मजबूत है. कहीं कोई जाने वाला नहीं है. सभी का एनडीए गठबंधन में सामान्य विचारधारा है. एनडीए बिहार में जल्द सीट बटवारा एवं टिकट की घोषणा करेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news