Sunday, July 6, 2025

₹2 शेयर, ₹3200 मचाल, अब ‘बाय’ कॉल – क्या आप भी शामिल होंगे?

- Advertisement -

नई दिल्ली | देश की मल्टी-बिजनेस वाली कंपनी SRF Limited के शेयर्स ने खुद को असली मल्टीबैगर वाला साबित कर दिया है। निवेशक इसमें तेजी से दिलचस्पी दिखा रहे हैं। कभी यह शेयर सिर्फ 2 रुपए का था, जो आज 3,200 को पार कर गया है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड (MOFSL) ने इस शेयर पर नजर रखने की सलाह दी है। फर्म का मानना है कि यह स्टॉक आने वाले दिनों में अपने निवशकों को मालामाल बना सकता है।

SRF ने  दिया 156,836% का रिटर्न

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3,232 से 3,265 रुपए के बीच ट्रेड कर रहे थे। शेयर ने पिछले एक साल में 34.66% के रिटर्न दिया और अपने निवेशकों को प्रति शेयर 832 रुपए का मुनाफा कराया। यह कंपनी जब शेयर मार्केट में लिस्ट हुई, जब इसके एक शेयर की कीमत 2.06 पैसे थी, जो अब 3,232 रुपए तक पहुंच गई है। शेयर अब तक 156,836% का तगड़ा रिटर्न दे चुका है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि 7 से 11 जुलाई के बीच इन शेयर्स को खरीद लेना चाहिए, क्योंकि ये एक महीने में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

SRF निवेशकों के लिए अच्छा क्यों?

  • मजबूत ग्रोथ: रेवेन्यू और प्रॉफिट में लगातार बढ़ोतरी।
  • ग्लोबल पोजिशन: 90+ देशों में निर्यात और मजबूत बाजार हिस्सा।
  • डायवर्सिफाइड बिजनेस: कई सेक्टर में काम, जो जोखिम कम करता है।
  • फंडामेंटल्स: ROCE 12.3% और OPM 18.5% अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं।

क्या काम करती है कंपनी?

SRF Limited करीब 55 साल पुरानी मल्टी बिजनेस कंपनी है, जो 1970 में शुरू हुई थी। यह केमिकल्स, टेक्निकल टेक्सटाइल्स, पैकेजिंग फिल्म्स, और कोटेड फैब्रिक्स बनाती है। इसके मुख्य प्रोडक्ट्स में रेफ्रिजरेंट गैस, स्पेशलिटी केमिकल्स, टायर कॉर्ड फैब्रिक और पैकेजिंग फिल्म्स (BOPET और BOPP) शामिल हैं। 

गुरुग्राम में हेडक्वार्टर, 90 देशों में काम 

SRF Limited का हेडक्वार्टर हरियाणा के गुरुग्राम में है। कंपनी की 11 फैक्ट्रियां भारत में और एक-एक थाईलैंड, साउथ अफ्रीका और हंगरी में हैं। यह 90 से ज्यादा देशों में निर्यात करती है।

कितनी बड़ी है SRF Limited?

SRF Limited भारत में टेक्निकल टेक्सटाइल्स की सबसे बड़ी निर्माता है। यह टायर कॉर्ड फैब्रिक और बेल्टिंग फैब्रिक में नंबर 1 है। स्पेशलिटी केमिकल्स और रेफ्रिजरेंट में भी यह अग्रणी है। वैश्विक स्तर पर, यह डाइफ्लोरो और ट्राइफ्लोरो एल्किल इंटरमीडिएट्स में नंबर 1 और कन्वेयर बेल्टिंग फैब्रिक में नंबर 2 है।

मार्केट कैप और रेवेन्यू

कंपनी का मार्केट कैप करीब 95,760 करोड़ रुपए है। FY25 में इसका रेवेन्यू 14,693 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले सालों में 12-20% की ग्रोथ को दिखाता है। 

भविष्य की योजना

कंपनी अगले 4-5 साल में 12,000-13,000 करोड़ रुपए केमिकल्स और 2,000 करोड़ रुपए पैकेजिंग फिल्म्स में निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी का फोकस नए प्लांट्स और प्रोडक्टस पर है, जो कंपनी की ग्रोथ को और तेजी से बढ़ाने में मदद करेगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news