Saturday, July 5, 2025

WTO ने जताई चिंता, ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से वैश्विक व्यापार में आ सकती है भारी रुकावट!

- Advertisement -

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी लागू होते ही बाजारों पर इसका असर दिखने लगा है। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में ट्रंप के इस फैसले का जबरदस्त विरोध हुआ और निवेशकों ने भारी बिकवाली की, जिसकी वजह से हाहाकार मच गया। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट की सुनामी देखी। ट्रंप के इस टैरिफ वाले फैसले पर विश्व व्यापार संगठन (WTO) ने भी चिंता जाहिर की है। WTO ने कहा कि अमेरिका के टैरिफ के ऐलान का ग्लोबल ट्रेड और इकोनॉमिक ग्रोथ की संभावनाओं पर काफी गंभीर प्रभाव पड़ेगा और इस साल ग्लोबल कमोडिटी ट्रेड में लगभग एक प्रतिशत की कमी आ सकती है।

टैरिफ लगाने के फैसले की बारीकी से निगरानी कर रहा है WTO

डब्ल्यूटीओ की डायरेक्टर जनरल नगोजी ओकोन्जो-इवेला का ये बयान अमेरिका के लगभग 60 देशों पर टैरिफ लगाने के फैसले के बाद आया है। इवेला ने कहा कि डब्ल्यूटीओ सचिवालय 2 अप्रैल को अमेरिका के टैरिफ लगाने के फैसले की बारीकी से निगरानी और विश्लेषण कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘कई सदस्य हमसे संपर्क कर चुके हैं और हम उनकी इकोनॉमी और ग्लोबल ट्रेडिंग सिस्टम पर संभावित प्रभाव के बारे में उनके सवालों के जवाब में सक्रिय रूप से उनसे जुड़ रहे हैं।’’ डायरेक्टर जनरल ने कहा कि हाल की घोषणाओं का ग्लोबल ट्रेड और इकोनॉमिक ग्रोथ की संभावनाओं पर काफी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, स्थिति तेजी से बदल रही है, लेकिन हमारे शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि इन कदमों के साथ-साथ साल की शुरुआत से लागू किए गए उपायों के कारण इस साल वैश्विक वस्तु व्यापार में लगभग एक प्रतिशत की कमी आ सकती है।’’ 

व्यापार में आएगी और ज्यादा गिरावट

इवेला ने ये भी कहा कि वो वस्तु व्यापार में इस गिरावट और अन्य देशों के जवाबी उपायों के साथ टैरिफ वॉर में बढ़ोतरी की आशंका को लेकर बहुत चिंतित हैं। इससे व्यापार में और गिरावट आएगी। उन्होंने कहा, ‘‘ये याद रखना महत्वपूर्ण है कि इन नए उपायों के बावजूद, ग्लोबल ट्रेड का एक बड़ा हिस्सा अब भी डब्ल्यूटीओ के एमएफएन शर्तों के साथ है। हमारा अनुमान संकेत देता है कि ये हिस्सा वर्तमान में 74 प्रतिशत है, जो साल की शुरुआत में लगभग 80 प्रतिशत था। डब्ल्यूटीओ सदस्य देशों को इन लाभ की रक्षा के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए। मैं सदस्यों से व्यापार तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए स्थिति को जिम्मेदारी से प्रबंधित करने का आह्वान करती हूं।’’ 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news