Friday, November 8, 2024

Sony-Zee Deal टूटने से Mukesh Ambani के हाथ लग सकता है जैकपॉट

नई दिल्ली :  सोनी पिक्चर्स देश के सबसे पुराने प्राइवेट मीडिया हाउस जी ग्रुप से उसका एंटरटेनमेंट बिजनेस खरीदने वाली थी, लेकिन अब ये डील कैंसल Sony- Zee Deal होने की कगार पर है. जी एंटरटेनमेंट और सोनी के बीच 10 अरब डॉलर की डील टूटने से Sony- Zee Deal उद्योगपति मुकेश अंबानी के हाथ जैकपॉट लग सकता है.

Mukesh Ambani अपनी मीडिया बिजनस में डिज्नी स्टार का मर्जर करना चाहते हैं.
Mukesh Ambani अपनी मीडिया बिजनस में डिज्नी स्टार का मर्जर करना चाहते हैं.

Sony- Zee Deal टूटने से 1.5 अरब डॉलर का नुकसान !

अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डिज्नी स्टार को खरीदने की डील की है लेकिन जी और सोनी की डील टूटने से डिज्नी स्टार को आईसीसी के मीडिया राइट्स से भारी नुकसान हो सकता है. मुकेश अंबानी अपनी मीडिया बिजनेस में डिज्नी स्टार का मर्जर करना चाहते हैं.

डिज्नी स्टार का कॉन्ट्रैक्ट Zee और Sony के मर्जर की सफलता पर था निर्भर

आपको बता दें कि, सोनी पिक्चर्स के साथ डील टूटने के बाद जी (zee) ने आईसीसी के साथ 1.5 अरब डॉलर की सब-लाइसेंसिग डील को पूरा करने में नाकामयाबी जताई है. उसका कहना है कि आईसीसी टीवी के साथ डिज्नी स्टार का कॉन्ट्रैक्ट Zee और Sony के सफल मर्जर पर निर्भर था. हालांकि Disney Star ने Zee के इस दावे पर कई सवाल उठाए हैं. आईसीसी राइट्स की बिडिंग में शामिल एक दिग्गज मीडिया कंपनी के अधिकारी ने कहा कि आईसीसी डील से डिज्नी स्टार को 1.5 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता हैं.

ये भी पढ़ें: Sahara Refund : सहारा निवेशकों को मिली बड़ी रहत, खाते में वापस आए पैसे

पिछले हफ्ते आईसीसी ने इस बात की पुष्टि की थी कि डिज्नी स्टार आईसीसी अंडर 19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 की टीवी और डिजिटल कवरेज Star Sports और Disney + Hotstar पर करेगी. डिज्नी स्टार ने हाल में अपने टैरिफ में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है जबकि उसे BCCI के मीडिया राइट्स से हाथ धोना पड़ा है. कंपनी ने टैरिफ में बढ़ोतरी में ICC की टीवी राइट्स डील को शामिल किया गया है. डिज्नी स्टार और रिलायंस ने इस पर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है.

मंगलवार को Zee के शेयरों में हुई भारी गिरावट

अगर रिलायंस और डिज्नी की डील आगे बढ़ती है तो इससे देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी बन सकती है. मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी का कंबाइंड रेवेन्यू लगभग 25,000 करोड़ रुपये का होगा. Zee और Sony ने भी मर्जर के बाद देश की सबसे बड़ी ब्रॉडकास्टिंग कंपनी बनने का सपना देखा था लेकिन सोनी ने हाल में इस डील को खत्म कर दिया है. Sony ने साथ ही 90 करोड़ डॉलर की फीस भी मांगी है. इस बीच Zee ने इस जापानी कंपनी को कोर्ट में घसीटने की धमकी दी है. इस डील के टूटने से मंगलवार को Zee के शेयरों में करीब 31 फीसदी गिरावट देखने को मिली है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news