Thursday, August 28, 2025

अमेरिकी फेड के संकेत से शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने पकड़ी रफ्तार

- Advertisement -

व्यापार: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई। आईटी शेयरों में खरीदारी से भी शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी आई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 285.62 अंक चढ़कर 81,592.47 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 91.25 अंक बढ़कर 24,961.35 पर आ गया।

किसे फायदा-किसे नुकसान?

सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील सबसे ज्यादा फायदे में रहीं। हालांकि, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल और आईटीसी पिछड़ते नजर आए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,622.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.89 प्रतिशत, नैस्डैक कंपोजिट 1.88 प्रतिशत और एसएंडपी 500 1.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत बढ़कर 67.79 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

क्या कहते हैं विशषज्ञ?

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, 'जैक्सन होल में फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल की यह टिप्पणी कि 'बेरोजगारी में गिरावट का जोखिम है और जोखिम संतुलन में बदलाव के कारण नीतिगत समायोजन की आवश्यकता हो सकती है', सितंबर में ब्याज दरों में कटौती का स्पष्ट संकेत देती है। अमेरिकी शेयर बाजार ने इस टिप्पणी को हरी झंडी दे दी।'

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, 'वैश्विक स्तर पर डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और फेड चेयरमैन पॉवेल ने ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए। फिर भी सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि ट्रंप की टैरिफ समय सीमा 27 अगस्त को नजदीक आ रही है।'

आखिरी कारोबारी दिन का हाल

इससे पहले बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 693.86 अंक या 0.85 प्रतिशत गिरकर 81,306.85 पर बंद हुआ था। निफ्टी 213.65 अंक या 0.85 प्रतिशत गिरकर 24,870.10 पर बंद हुआ था।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news