Wednesday, October 15, 2025

छुट्टी के दिन भी होगा ट्रेडिंग! NSE-BSE ने किया बड़ा ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल

- Advertisement -

व्यापार: आम तौर पर शनिवार को शेयर बाजार में कारोबार नहीं होता, पर बाजार में मॉक ट्रेडिंग होगी यानी बाजार खुला रहेगा। इस दौरान आम ट्रेडर और निवेशक भी ट्रेडिंग कर सकेंगे। हालांकि, यह कारोबार सामान्य दिनों की तरह दिनभर नहीं हो सकेगा। मॉक ट्रेडिंग की टाइमिंग और शर्तें अन्य दिनों से अलग हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने 4 अक्तूबर शनिवार को मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित होगी। इस दौरान इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और कमोडिटी डेरिवेटि्वस में कारोबार हो सकेगा।

इंफ्रास्ट्रक्चर की टेस्टिंग के लिए होगी मॉक ट्रेडिंग
मॉक ट्रेडिंग सेशन का आयोजन ट्रेडिंग सिस्टम्स और बाजार के इंफ्रास्ट्रक्चर की टेस्टिंग करने ओर किसी भी तरह की इमरजेंसी की स्थिति में ब्रोकर्स और ट्रेडर्स को फाइनेंशियल रिस्क से बचाते हुए नए सिस्टम्स के लिए अभ्यस्त बनाने के लिए किया जाता है। शनिवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग टाइम सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक रहेगा। इसके लॉगइन टाइम सुबह 10.15 बजे से 11 बजे तक होगा।

शनिवार को आयोजित होने वाले मॉक ट्रेडिंग का मकसद केवल बाजार के नए सिस्टम से परिचय करना और उसका परीक्षण करना है। इस सेशन के दौरान होने वाले ट्रेडों पर कोई मार्जिन लायबिलिटी या पे-इन और पे-आउट लायबिलिटी नहीं होगी।

शनिवार को बाजार की टाइमिंग
लॉग इन: 10:15 AM – 10:45 AM
मॉर्निंग ब्लॉक डील विंडो: 10:45 AM – 11:00 AM
प्री-ओपन: 11:00 AM – 11:08 AM
ऑर्डर अवधि: 11:00 AM – 11:08 AM
मिलान अवधि: 11:08 AM – 11:15 AM
ट्रेडिंग (T+1): 11:15 AM – 03:30 PM
ट्रेडिंग (T+0): 11:15 AM – 01:30 PM
विशेष प्री-ओपन: 11:00 AM – 11:45 AM
ऑर्डर प्रविष्टि अवधि: 11:00 AM – 11:45 AM
मिलान अवधि: 11:45 AM – 12:00 PM
एसएमई/एसएमएस ट्रेडिंग: 12:00 PM – 03:30 PM
सत्रांत ब्लॉक डील विंडो: 01:30 PM – 01:45 PM
समापन: 03:30 PM – 03:40 PM
समापन के बाद: 03:40 PM – 03:50 PM
बिजनेस सेटलमेंट (T+1): – 04:00 PM
बिजनेस सेटलमेंट (T+0): – 01:45 PM

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news