Friday, November 28, 2025

500 किमी रेंज वाली Tata Sierra EV जल्द लॉन्च, मिलेगा प्रीमियम फीचर पैक

- Advertisement -

Sierra के पेट्रोल और डीजल मॉडल 25 नवंबर 2025 को लॉन्च हुए. लॉन्च के बाद EV वर्जन की चर्चा तेज है. कंपनी संकेत दे रही है कि Sierra EV भी जल्द आएगी. इसमें मॉडर्न फीचर्स और दमदार बैटरी पैक मिलेंगे. EV वर्जन को प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक बनाया जाएगा. ताकि इलेक्ट्रिक SUV बाजार में मजबूत मुकाबला दे सके. भविष्य में इसे ऑफ-रोडिंग क्षमता के साथ भी लाया जा सकता है. जिससे कठिन इलाकों में इसका प्रदर्शन बेहतर होगा. टाटा ने पुष्टि की है कि Sierra का EV वर्जन जरूर आएगा. इसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेगमेंट में रखा जाएगा. Sierra EV में RWD और AWD दोनों विकल्प मिल सकते हैं. इससे इसकी परफॉर्मेंस और उपयोगिता बढ़ेगी. अनुमान है कि 55 kWh और 65 kWh बैटरी पैक दिए जाएंगे. फुल चार्ज पर लगभग 500 किमी रेंज संभव है. कीमत लॉन्च के समय घोषित होगी. उम्मीद है 18–19 लाख रुपये एक्स-शोरूम और लॉन्च अगले कुछ महीनों में.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news