Saturday, July 12, 2025

टैरिफ धमाका : अमेरिका ने तांबे पर किया 50% व pharma पर 200% तक टैरिफ की बात

- Advertisement -

US Tariffs :  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर इसी तरह के शुल्क लगाने के बाद तांबे पर भी 50 प्रतिशत का नया शुल्क लगाने की घोषणा की है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अमेरिका द्वारा आयातित दवाओं पर शुल्क एक साल बाद 200 प्रतिशत तक बढ़ सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि वह दुनिया भर की दर्जनों अर्थव्यवस्थाओं पर लागू होने वाले उच्च अमेरिकी शुल्कों की 1 अगस्त की समयसीमा को आगे नहीं बढ़ाएंगे. यह कदम नई दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अमेरिका भारत का फार्मास्यूटिकल्स के लिए सबसे बड़ा विदेशी बाजार है और तांबे तथा तांबे से बने उत्पादों का एक प्रमुख निर्यातक है.

US Tariffs : ट्रम्प ने क्या कहा है?

ट्रम्प ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में कहा, “आज हम तांबे पर काम कर रहे हैं. मेरा मानना है कि हम तांबे पर टैरिफ को 50 प्रतिशत करने जा रहे हैं.” तांबे पर कर लगाने से क्षेत्र-विशेष पर की जाने वाली कार्रवाइयों की शृंखला का विस्तार होगा, जिसे रिपब्लिकन ने व्हाइट हाउस में लौटने के बाद से लागू किया है और इससे धातु की कीमतें आसमान छू रही हैं. वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने इसके तुरंत बाद सीएनबीसी को बताया कि यह दर संभवतः जुलाई के अंत में या 1 अगस्त को लागू की जाएगी.

ट्रम्प की नई टैरिफ समयसीमा का वॉल स्ट्रीट पर दिखा मिलाजुला असर

उधर, ट्रंप प्रशासन की ओर से एक दर्जन से ज़्यादा देशों पर नए टैरिफ़ लगाने के बाद व्यापक बिकवाली के एक दिन बाद वॉल स्ट्रीट पर मिला-जुला रुख रहा. मंगलवार को एसएंडपी 500 में 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.4 प्रतिशत की गिरावट आई और नैस्डैक कंपोजिट में भी कोई खास बदलाव नहीं आया.

सुस्त कारोबार एसएंडपी 500 में जून के बाद से सबसे बड़ी गिरावट के एक दिन बाद हुआ, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर 25 प्रतिशत कर लगाने और अन्य देशों पर नई टैरिफ दरों की घोषणा की, जो 1 अगस्त से लागू होंगी. एसएंडपी 500 पिछले सप्ताह बनाए गए रिकॉर्ड के करीब बना हुआ है.

मंगलवार को दोपहर के कारोबार में शेयर सूचकांकों में मिलाजुला रुख रहा, क्योंकि ट्रम्प प्रशासन द्वारा एक दर्जन से अधिक देशों पर अगले महीने से लागू होने वाले नए आयात शुल्क लगाने के निर्णय के बाद व्यापक बिकवाली देखी गई. जून के बाद से अपनी सबसे बड़ी गिरावट दर्ज करने के एक दिन बाद, एसएंडपी 500 में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई. बेंचमार्क सूचकांक पिछले सप्ताह के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के आसपास बना हुआ है. पूर्वी समयानुसार दोपहर 2.10 बजे तक डाउ जोन्स औद्योगिक औसत 116 अंक या 0.3 प्रतिशत नीचे था, तथा नैस्डैक कंपोजिट 0.2 प्रतिशत ऊपर था.

ये भी पढ़े :- Bharat Bandh: दिखने लगा 25 करोड़ कर्मचारियों की हड़ताल का असर, देश भर में…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news