Saturday, August 30, 2025

सीजफायर : सेंसेक्स और निफ्टी में तूफानी उछाल, निवेशकों की हुई बंपर कमाई।

- Advertisement -

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर सहमति के चलते भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 आज यानी सोमवार (12 मई) को जोरदार तेजी के साथ ओपन हुए। साथ ही इंडेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयरों में तेजी से भी बाजार को सपोर्ट मिला।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार को 1000 से ज्यादा अंक उछलकर 80,803.80 पर खुला। सुबह 9:21 बजे यह अंक 1845.75 या 2.32 फीसदी की तेजी के साथ 81,300.22 अंक पर था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 29 के शेयर हरे निशान में थे।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी जोरदार तेजो के साथ 24,420.10 अंक पर खुला। सुबह 9:24 बजे यह 574.65 अंक या 2.39 फीसदी की जबरदस्त रैली के साथ 24,582.65 पर था।

इन ट्रिगर्स पर भी रहेगी निवेशकों की नजर

कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे, विदेशी निवेशकों (FIIs का रुख), चीन और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की बातचीत और अन्य वैश्विक बाजार संकेतकों का भी घरेलू बाजारों पर प्रभाव रहेगा। विदेशी निवेशक, जो शुक्रवार को झड़प शुरू होने से पहले 16 दिनों तक भारतीय शेयरों में खरीदारी करते रहे थे, अस्थिरता कम होने पर फिर से निवेश शुरू कर सकते हैं।

पिछले ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 880.34 अंक यानी 1.10 प्रतिशत गिरकर 79,454.47 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी50 भी 265.80 अंक या 1.10 प्रतिशत गिरकर 24,008 पर बंद हुआ था।

भारत और अमेरिकी बीच डील में लग सकता है टाइम

दूसरी ओर, अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने शनिवार को बताया कि भारत के साथ व्यापार समझौते में समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए टैरिफ़ लाइनों की एक लंबी सूची पर बातचीत की ज़रूरत है।

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत?

स्विटजरलैंड में महत्वपूर्ण वार्ता के बाद अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम होने के संकेतों के बाद सोमवार को एशियाई बाजारों में तेजी रही। आखिरी बार जांच की गई तो निक्केई में 0.18 प्रतिशत की तेजी आई और टॉपिक्स में 0.12 प्रतिशत की तेजी आई। कोस्पी में 0.60 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि एएसएक्स 200 में 0.47 प्रतिशत की तेजी आई।

इस बीच, शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। डॉव जोन्स में 0.29 प्रतिशत की गिरावट आई। एसएंडपी 500 में 0.07 प्रतिशत की गिरावट आई और नैस्डैक में काफी हद तक स्थिरता रही।

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज भी चढ़ा

सीजफायर पर भारत के सहमति जताने से पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज भी राहत की सांस ली है। पाकिस्तान शेयर बाजार का बेंचमार्क इंडेक्स कराची स्टॉक एक्सचेंज 100 (KSE 100) में सोमवार को शुरुआती कारोबार में 9% से अधिक चढ़ गया।

डेटा के अनुसार, केएसई 100 इंडेक्स सुबह 10.20 बजे तक लगभग 9100 अंक या 8.9% बढ़कर 116,640.94 पर पहुंच गया। शुक्रवार के कारोबारी सेशन में लगभग 4% की मजबूत बढ़त देखी गई थी। आज की बढ़त के साथ पाकिस्तान बेंचमार्क इंडेक्स ईयर टू ईयर (YTD) आधार पर फिर से सकारात्मक हो गया है।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

टाटा स्टील, एसआरएफ, यूपीएल, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, शैलेट होटल्स, वेंटीव हॉस्पिटैलिटी, ज्योति लैब्स, एथर एनर्जी, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, रेमंड, जेएम फाइनेंशियल, हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, टीडी पावर सिस्टम्स, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, थॉमस कुक (इंडिया), रेमंड लाइफस्टाइल, केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन, जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज, केयर रेटिंग्स, आर्टेमिस मेडिकेयर सर्विसेज और मोरपेन लैबोरेटरीज आदि आज यानी सोमवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news